Sunny Deol Birthday Special: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के ‘तारा सिंह’ यानी सनी देओल (Sunny Deol Birthday) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। खासकर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर। बताया जाता है कि एक्टर ने जब अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेताब’ से की थी। उससे पहले एक्टर शादी कर चुके थे, लेकिन उनके पिता धर्मेंद्र ये नहीं चाहते थे कि एक्टर की फिल्म रिलीज से पहले उनकी शादी की बात बाहर आए, जिसको लेकर उनकी पत्नी पूजा देओल (Pooja Deol) को लंदन भेज दिया गया था।
खास बात तो ये है कि इसी बीच एक्टर छुप-छुपकर अपनी पत्नी को मिलने जाया करते थे। हालांकि, आजतक दोनों को कभी साथ नहीं देखा गया। आखिरी बात सनी देओल और पूजा देओल को साथ में बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी में नजर आए थे, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं। दोनों की शादी साल 1983 में हुई थी, लेकिन दोनों एक फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं।

Sunny Deol Wife Pooja Deol in Son’s Marriage, Credit – Google
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस के घर में रिपोर्टर्स ने Jigna Vora से किए कड़वे सवाल, एक्स-जर्नलिस्ट ने कर दी बोलती बंद
Sunny Deol की इस फिल्म में रहा पत्नी का खास किरदार
फिल्मी चकाचौंध से दूर रहकर घर परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाली सनी देओल के पत्नी पूजा देओल का फिल्मों से प्रोफेशनल रिश्ता है। ज्यादातर लोग ये बात नहीं जानते कि पूजा देओल ने अपने पति, ससुर और देवर की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ की कहानी लिखने में अपना खास योगदान दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके अलावा भी पूजा अपने पति सनी देओल के साथ फिल्म ‘हिम्मत’ में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनका कैमियो रोल था।

Sunny Deol Wife Pooja Deol, Credit – Google
ब्रिटिश शाही परिवार से Pooja Deol का कनेक्शन
पूजा देओल के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, वो ब्रिटिश शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पूजा हाफ ब्रिटिश और हाफ इंडियन हैं। दरअसल, उनके पिता भारतीय मुल के थे और माता ब्रिटिश मुल की थीं। पूजा देओल का असल नाम लिंडा था, जिसको उन्होंने शादी के बाद बदल लिया था। शादी के बाद से पूजा भी अपनी सास प्रकाश कौर की ही तरह फिल्मी चकाचौंध से दूर रहना पसंद करती हैं। इसलिए वो ज्यादातर सनी देओल के साथ किसी इवेंट या फंक्शन्स में नजर नहीं आतीं।