---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस के घर में रिपोर्टर्स ने Jigna Vora से किए कड़वे सवाल, एक्स-जर्नलिस्ट ने कर दी बोलती बंद

Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' हर दिन के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। इसी बीच शो में नजर आने वाली पूर्व-पत्रकार जिगना वोरा से मीडिया रिपोर्ट्स मिलने पहुंचे, जिसके जिगना ने मुंह तोड़ जवाब दिए।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 19, 2023 12:04
Share :
Bigg Boss 17 Upcoming Episode Promo
Bigg Boss 17 Upcoming Episode Promo

Bigg Boss 17 Upcoming Episode Promo: ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) को चार दिन हो चुके है। शो में हर दिन नया हंगामा देखने को मिल रहा है। साथ ही हर बार की तरह घर के अंदर दो दिनों के अदर प्यार का सफर भी शुरू हो चुका है। इसी बीच शो में मीडिया रिपोर्टर्स भी कंटेस्टेंट से बातचीत करने पहुंचे। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स एक्स-जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा (Jigna Vora) से भी बात की और उनसे उनके केस को लेकर कई सवाल कड़वे सवाल किए, जिसके बाद जिग्ना ने भी उनके मुंह तोड़ जवाब दिए।

हाल में ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17 Promo) का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ मीडिया रिपोर्टर्स बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं, जिनके सामने एक्स-जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा सामने बैठी नजर आ रही हैं, जिनसे रिपोर्ट्स साल 2011 में हुए उनके केस को लेकर कई तरह के सवाल पूछे, जिनके जवाब उन्होंने बहुत कॉन्फिडेंस के साथ दिए और रिपोर्ट्स की बोलती बंद करा दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Leo Twitter Review: थलपति Vijay की फिल्म देखने के बाद फैंस ने मचाया गदर, जमकर किया डांस; बोले- ये ब्लॉकबस्टर है

रिपोर्ट्स ने Jigna Vora से पूछे सवाल 

दरअसल, बिग बॉस ने बिग बॉस ने घर की कंटेस्टेंट जिग्ना वोरा के लिए इंडिविजुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान जिग्ना ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने जिग्ना से उनके केस को लेकर बात की। मीडियाकर्मियों ने जिग्ना से पूछा कि ‘आपने अपने हाई प्रोफाइल कॉन्टैक्ट्स का काफी शो ऑफ करती थी। यही चीज है जो आपको ले डूबी है’, जिसका जवाब देते हुए जिग्ना ने कहा कि ‘वो सभी के होते हैं, क्या आपके नहीं है’।

Jigna Vora से पत्रकारों ने किया ऐसा सवाल 

इसके बाद दूसरी पत्रकार उनसे सवाल करती है ‘आप मीडिया से नाराज है’। इसी बीच एक और पत्रकार कहता है कि ‘मैंने आपकी किताब पढ़ी आपने उसमें बेहद सारे डरावने हादसों को जिक्र किया उसके बारे में कुछ बताएं कि आपके साथ क्या-क्या हुआ। कौनसी एक दो बात हैं जो इतने साल बीत गए फिर भी आप नहीं भूली’। इसका जवाब देते हुए जिग्ना ने कहा कि ‘जब मेरा बेटा मुझसे जेल में मिलने आया था। उसने मुझे बोल मां तुम कभी ये सब कर ही नहीं सकती हो मुझे पता है उस दिन मैं समझ गई कि मुझे दुनिया और प्रैस को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 19, 2023 12:04 PM
संबंधित खबरें