Gadar 2 Box Office Collection Day 40: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर 40 दिन पूरे हो चुके हैं। हालांकि, फिल्म में करोड़ों की कमाई से लाखों की कमाई पर आ चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। ‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर इन 6 हफ्तों में अच्छी कमाई के साथ-साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिला है। फिल्म की कहानी 22 साल पहले साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) से ही शुरू होती है। हालांकि, दर्शकों का मानना है कि इस फिल्म का एक और सीक्वल यानी ‘गदर 3’ (Gadar 3) भी आनी चाहिए, लेकिन इसको लेकर अभी किसी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
ये बात अलग है कि फिल्म की प्रमोशन के दौरान फिल्म के कुछ कलाकारों ने ‘गदर 3’ को लेकर हिंट दिया है, लेकिन वो कहानी किस पर आधारित होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने इन दिनों में 520 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है।
#Gadar2 stays steady, despite limited showcasing [screens, shows] and of course, the #Jawan wave… Biz at a glance…
⭐️ Week 1: ₹ 284.63 cr
⭐️ Week 2: ₹ 134.47 cr
⭐️ Week 3: ₹ 63.35 cr
⭐️ Week 4: ₹ 27.55 cr
⭐️ Week 5: ₹ 7.28 cr
⭐️ Weekend 6: ₹ 2.72 cr
⭐️ Total: ₹ 520 cr… pic.twitter.com/R70tl2FHam— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2023
---विज्ञापन---
40वें दिन Gadar 2 ने की महज इतनी कमाई
सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2 Box Office Collection Day 40) की 40वें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो, फिल्म ने महज 45 लाख की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 520.80 करोड़ हो गई है। इससे पहले फिल्म ने 39वें दिन महज 39 लाख की कमाई की थी। भले ही फिल्म की कमाई से करोड़ों गायब हो चुके हैं, लेकिन फिर ये बात हैरानी वाली है कि फिल्म रिलीज के 6 हफ्तों बाद भी लाखों में कमा रही है और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) के आगे टिकी हुई है।
Gadar 2 ने वर्ल्डवाइड भी कर रही धांसू कमाई
अगर, फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2 Worldwide Collection) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने अब तक करीबन 700 करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, SRK की ‘जवान’ ने इस रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 800 करोड़ अपने क्लब में शामिल किए हैं।