---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

संजय कपूर प्रॉपर्टी विवाद; प्रिया सचदेव नहीं देंगी संपत्ति की कोई जानकारी, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी सीलबंद लिफाफे की मंजूरी

Sunjay Kapur Property Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी के विवाद पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. संजय की वाइफ प्रिया ने नई याचिका दाखिल करते हुई सभी जानकारी को गोपनीय रखने की अपील की थी. अब इस पर कोर्ट ने सुनवाई की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 26, 2025 22:28
Sunjay Kapur Property Case
Sunjay Kapur Property Case. IMAGE CREDIT- SOCIAL MEDIA

Sunjay Kapur Property Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी का विवाद अभी भी चल रहा है. आज 26 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने सीलबंद लिफाफे की मंजूरी दे दी है. प्रिया ने कोर्ट में संजय कपूर की संपत्ति विवाद मामले में नई याचिका दाखिल करते हुई सभी जानकारी को गोपनीय रखने की अपील की थी. आइए जानते हैं कि कोर्ट ने क्या कहा है?

सीलबंद लिफाफे की मंजूरी

न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संजय कपूर की विधवा वाइफ प्रिया सचदेव को पति की संपत्ति की लिस्ट सीलबंद लिफाफे की मंजूरी दे दी है. प्रिया के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि उन्होंने जो भी दस्तावेजों कोर्ट में दिए हैं उन्हें सीक्रेट रखा जाए. साथ ही कोर्ट ने संजय की मां को भी वसीयत की एक कॉपी देने की बात कही है.

---विज्ञापन---

सिस्टम या ‘सीक्रेट क्लब’

इसके अलावा इस वसीयत की मूल प्रति हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास रहेगी. इसके अलावा प्रिया के वकील ने अदालत में कहा कि इस मामले पर मीडिया का पूरा ध्यान है और ये एक बंटवारे का मामला है, ऐसे में सिस्टम या ‘सीक्रेट क्लब’ बनाने की अपील की गई है. साथ ही कोई भी जानकारी लीक ना होने पर भी जोर दिया गया.

नॉन डिस्क्लॉजर एग्रीमेंट

इतना ही नहीं बल्कि प्रिया ने दास्तावेजों तक पहुंचने के लिए एक नॉन डिस्क्लॉजर एग्रीमेंट (एनडीए) पर साइन करवाने की भी अपील की है, जिसमें करिश्मा कपूर-संजय कपूर के बच्चे और मां रानी कपूर शामिल हैं. गौरतलब है कि ये सारा विवाद संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को लेकर हो रहा है.

---विज्ञापन---

12 जून को हुआ था संजय कपूर का निधन

संजय कपूर की बात करें तो संजय कपूर एक मशहूर बिजनेसमैन थे. 12 जून को 53 साल की उम्र में संजय कपूर की ब्रिटेन के सरे में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. संजय कपूर के अचानक आई निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अब संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है.

यह भी पढ़ें- मिसकैरेज का झेला दर्द, मां बनने को तरसीं 44 साल की TV एक्ट्रेस, छलका दर्द

First published on: Sep 26, 2025 10:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.