---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सुनील ग्रोवर के लिए किसी मेडिटेशन से कम नहीं ये चीज, इंटरव्यू में किया खुलासा

Sunil Grover Viral Videos: सुनील ग्रोवर मशहूर कॉमेडियन हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एक्टिंग और किसी मजेदार किरदार में ढल जाने की कला को मेडिटेशन से भी ज्यादा शांति देने वाला बताया.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 19, 2026 12:38
Sunil Grover Latest Update
सुनील ग्रोवर मशहूर कॉमेडियन (Credit- Printerest)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Sunil Grover Latest Update: सुनील ग्रोवर को कई लोग डॉ. मशहूर गुलाटी, गुथी जैसे मजेदार किरदारों से भी पहचानते हैं. उनकी मिमिक्री आर्ट हर बार सबको चौंकाकर रख देती है. कमाल की एक्टिंग और कॉमेडी के साथ साथ सुनील अपने इंस्टाग्राम पर सादा जीवन के कई मजेदार वीडियोज लोगों के साथ साझा करते रहते हैं. इसी बीच उनका पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी इस आर्ट को किसी मेडिटेशन की तरह बताया है.

यह भी पढ़ें: बिना मास्क के गाना गाते हुए दिखे तलविंदर, 8 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल

---विज्ञापन---

कौन सी आर्ट है मेडिटेशन जैसी?

सुनील ग्रोवर अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उनके लिए एक्टिंग और किसी और किरदार में ढल जाना, किसी मेडिटेशन से कम नहीं. यह उनका बहुत शांति देता है.

सुनील ग्रोवर ने खुलासा किया, “मैं खुद से ज्यादा खुश नहीं हूं. ज्यादातर समय मैं कोई और बनना चाहता हूं. जब मैं कैमरे के सामने खुद को भूलकर किसी और किरदार में पूरी तरह ढल जाता हूं, तो मुझे बहुत आराम मिलता है.” आगे बताते हैं कि असली सुनील के रूप में रहना उन्हें उतना सहज नहीं लगता, जितना किसी नए किरदार में जीना. यह बात सुनकर कई लोगों को हैरानी हुई, क्योंकि बाहर से वे हमेशा हंसते-खुश दिखते हैं.

---विज्ञापन---

एक्टिंग को मेडिटेशन जैसा बताया

सुनील ने आगे कहा, “जब मैं कोई किरदार बिल्कुल सही तरीके से कर लेता हूं, तो यह मेडिटेशन जैसा लगता है. मैं अपना असली रूप भूल जाता हूं और उस किरदार की जिंदगी जीने लगता हूं. यह बहुत मजेदार और शांत करने वाला अनुभव होता है.” उनके मुताबिक, एक्टिंग उन्हें खुद की चिंताओं से दूर ले जाती है और एक अलग दुनिया में ले जाती है, जहां वे पूरी तरह आजाद महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ें: पत्नी सुनीता के लगाए हुए सभी आरोपों पर बोले गोविंदा, बताया- ‘मेरे खिलाफ सुनीता को…’

सुनील ग्रोवर के कई किरदार

सुनील ग्रोवर ने अपने करियर में कई किरदार निभाएं. उनमें से एक जैसे गुलाटी, रेशमा, गुथी जैसे किरदार सुपरहिट रहे. हाल ही में सुनील का आमिर खान वाला लुक काफी वायरल हुआ. उसमें सुनील ने आमिर की हूबहू एक्टिंग करके सभी को चौंका दिया.

यह भी पढ़ें: BO Collection: वीकेंड पर चला ‘राहु केतु’ का जादू, तीसरे दिन ही धड़ाम से गिरी ‘हैप्पी पटेल’, जानिए किसने कितनी की कमाई?

First published on: Jan 19, 2026 12:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.