Sunil Darshan Interview, Akshay kumar Priyanka chopra relationship (नवीन सिंह भारद्वाज): अक्षय कुमार के साथ कई सुपरहिट फिल्में बनाने वाले निर्माता सुनील दर्शन पिछले 15 साल से अक्षय से दूर क्यों हैं? अक्षय कुमार अगर उनकी सलाह मान लेते तो क्या उनके खाते में हिट फिल्मों की संख्या ज्यादा होती? अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से क्यों इनकार किया। इन सभी सवालों के जवाब दिए मशहूर निर्माता सुनील दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान। सुनील दर्शन की 8 अगस्त को फिल्म अंदाज 2 रिलीज होने वाली है।
22 Years of Andaaz: As Andaaz completes 22 years of its release. Andaz is a 2003 romantic musical film directed by Raj Kanwar and produced by Sunil Darshan. Akshay Kumar, Lara Dutta and Priyanka Chopra played lead roles in it.
Release date: 23 May 2003 pic.twitter.com/w1X45PWlOP---विज्ञापन---— Subhash Shirdhonkar (@4331Subhash) May 23, 2025
अक्षय कुमार अपनी फ़िल्मों को लेकर सेलेक्टिव नहीं
खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार का नाम खिलाड़ी कुमार तब पड़ा जब वो अपने स्टंट्स के साथ साथ खिलाड़ी नाम की फिल्में भी कर रहे थे, जैसे मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी, खिलाड़ी 420, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी। उस दौर में ये फ़िल्में उन्हें वो मुकाम दे रही थी जो बाक़ी के सितारों को काफ़ी फिल्में करने के बाद भी नहीं मिल रहा था पर फिलहाल देखकर तो ये लगता है कि अक्षय कुमार अपनी फ़िल्मों को लेकर उतने सेलेक्टिव नहीं हैं।
अपने पुराने दौर में जहां वो लिस्ट ऑफ़ फिल्म्स में क्वांटिटी के साथ साथ साथ क्वालिटी भी देखते थे वही फ़िलहाल उनकी फ़िल्मों को देखकर लगता है कि खिलाड़ी कुमार का फोकस ज़्यादा से ज़्यादा फ़िल्म बनाने में है।
साल में सिर्फ़ 4 फिल्में करनी चाहिए
जानवर, एक रिश्ता, तलाश और अंदाज़ जैसी फ़िल्में साथ कर चुके सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार के रीसेंट सिलेक्शन ऑफ़ फिल्म्स को लेकर बातें कीं। सुनील ने बताया – “अक्षय कुमार बहुर अच्छा काम कर रहे हैं, उनकी फ़िल्मों को लेकर डिस्कशन करने का कोई तुक ही नहीं बनता, पर उनके फ़िल्म चुनने का क्राइटेरिया ग़लत है। उन्हें अपने काम से अब आगे ग्रो करना चाहिए पर वो कर नहीं रहे, वो एक मैकेनिकल मशीन के तरह बस काम करते जा रहे हैं।
अगर मुझसे वो सलाह लेंगे तो मैं उन्हें कहूंगा कि उन्हें क्वालिटी वाले साल में सिर्फ़ 4 फिल्में करनी चाहिए। मुझे ऐसा लगता है कि वो अपने फाइनेंशियली बेनेफ़िट के लिए अंत तक फ़िल्में करते रहेंगे, अक्षय कुमार एक अच्छे बिजनेसमैन हैं.”
यह भी पढ़ें: Housefull 5 बनेगी Akshay Kumar के करियर की गेम चेंजर? 3 कारण देखने को करेंगे मजबूर
प्रियंका चोपड़ा संग काम करने से अक्षय का इनकार
इस से तो ये मालूम चलता है की लगभग 7-8 फ़िल्में करने वाले अक्षय कुमार का डायरेक्टर-प्रोडूसर सुनील दर्शन का लंबा एसोसिएशन रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि फ़िल्म अंदाज़ के बाद सुनील दर्शन एक और लव ट्रायंगल वाली फ़िल्म अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ बनाना चाहते थे, जिसमें कटरीना कैफ़ भी होने वाली थी पर ऐन मौके पर अक्षय कुमार ने फ़िल्म से अपना हाथ पीछे खींच लिया।
कहानी बयान करते हुए सुनील दर्शन ने बताया कि “अक्षय कुमार मेरी हर फ़िल्म का हिस्सा होते थे, अंदाज़ के ठीक बाद मैंने बरसात फ़िल्म बनायी जिसके एक खूबसूरत गाने का शूट मैंने अक्षय और प्रियंका के साथ कर लिया था, उस वक़्त दोनों एक्टर्स अपने अपने काम में बिजी थे, जिसके बाद शूटिंग के डेट काफ़ी बदले गए।
यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे Akshay Kumar, थिएटर के बाहर मुंह छुपाकर ले रहे थे Housefull 5 का रिव्यू
प्रियंका चोपड़ा से इसलिए बनाई दूरी
जब फाइनली प्रियंका फ्री हुई तब अक्षय ने मुझे अपने एक दूसरे सेट पर बुलाया जो मेरे लिए नया था क्योंकि हम हमेशा मेरे ऑफ़िस में ही मिलते थे। अक्षय ने मुझे बुला कर बताया कि वो कुछ पर्सनल वजह से प्रियंका के साथ फ़िल्म नहीं कर सकते। उन्होंने मुझे उनमे और प्रियंका में चुनने को कहा। उस वक्त ऐसा सिट्यूशन था कि अक्षय और प्रियंका के कुछ ख़बरों की वजह से ट्विंकल को मंज़ूर नहीं थी की अक्षय और प्रियंका साथ काम करें। मैं बहुत शॉक्ड था। फिर बॉबी देओल और बिपाशा के साथ मैंने बरसात बनायी। पर, उसके बाद उन्होंने मेरे साथ दूसरी दो फिल्में भी की।
मेरे जीवन साथी के बाद किसी फिल्म में दोनों साथ नहीं
सुनील दर्शन और अक्षय कुमार की लास्ट फ़िल्म साल 2006 में आई मेरे जीवन साथी था, जिसके बाद उन्होंने दोबारा कभी साथ में काम नहीं किया. दोनों के वर्क एनवायरनमेंट में दरार आने की बड़ी वजह बताते हुए सुनील ने बताया कि अक्षय फ़िल्म दोस्ती और मेरे जीवन साथ के दौरान कुछ प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर के साथ सेट पर आया करते थे, अक्षय 60 दिनों की शूटिंग को 22-23 दिनों में ख़त्म करते और आउटडोर शूट पर चले जाते।
इस वजह से मेरे शूटिंग के डेट्स भी सफर करते थे। मुझे एहसास होने लगा कि अब ऐसे काम नहीं हो सकता, अब हमारे वर्किंग केमिस्ट्री सही तरह से काम नहीं कर रहे तो मैंने उनके साथ फ़िल्म बनाना बंद कर दिया। सुनील दर्शन उसके बाद अपने बेटे शिव दर्शन के साथ फिल्में बनाने लगे। साल 2017 के बाद एक हसीना थी एक दीवाना था के बाद सुनील अपने ही बेटे साथ अंदाज़ 2 लेकर आ रहे हैं जो 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने Firoz Nadiadwala से कितने में खरीदे Hera Pheri 3 के राइट्स? डायरेक्टर ने किया खुलासा