बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। सुहाना का जन्म 22 मई, 2000 में हुआ था। आज वह अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वैसे सुहाना अब सिर्फ शाहरुख खान की बेटी नहीं रही हैं बल्कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा वह कई ऐड में भी नजर आती हैं। जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि सुहाना खान की नेटवर्थ कितनी है?
सुहाना खान की टोटल नेट वर्थ
जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना खान की टोटल नेटवर्थ करीब 13 करोड़ रुपये के आसपास है। उन्होंने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा रियल स्टेट में इन्वेस्ट कर रखा है। उनके पास अलीबाग में दो लग्जरी अपार्टमेंट हैं, जिसकी वह अकेली मालकिन हैं। इन अपार्टमेंट्स की कीमत 12.91 करोड़ का और 9.50 करोड़ रुपये बताई जाती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कमाई का जरिया क्या?
सुहाना खान वैसे तो बतौर एक्ट्रेस फिल्मों से कमाई कर रही हैं। इसके अलावा उनकी कमाई का जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पर प्रमोशन है। उन्हें कई ब्रांड ऐड में देखा जाता है। इसके अलावा रियल स्टेट भी उनकी कमाई में बढ़ोतरी का एक जरिया है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor या डिवोर्स रूमर्स पर ब्रेक? Aishwarya Rai के ‘देसी लुक’ पर क्या बोले यूजर्स?
सुहाना खान की एजुकेशन
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन आर्डिंगली कॉलेज, इंग्लैंड से कंप्लीट किया है। सुहाना ने पढ़ाई के बाद एक्टिंग और ड्रामा कोर्स भी किया है। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से सुहाना ने फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है। इसके अलावा मुंबई के एक थिएटर में भी एक्टिंग की क्लासेस ली हैं।
किंग में आएंगी नजर
सुहाना खान फिल्म ‘द आर्चीज’ के बाद अपने पापा की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और सुहाना खान को एक साथ देखा जाएगा। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं। ‘किंग’ अगले साल 2026 में रिलीज होगी।