---विज्ञापन---

16 में शादी, 21 में डेब्यू, दिग्गज एक्ट्रेस की अजीब थी अंतिम इच्छा, ऐसे हो अंतिम संस्कार

Suchitra Sen Last Wish: बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने इंडस्ट्री में शादी के 5 साल बाद कदम रखा, और आते ही तहलका मचा दिया। जितनी तेजी से उन्होंने सफलता पाई उतना ही बुरा उनका अंत हुआ और अंतिम इच्छा भी बहुत ही अजीब थी...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 27, 2025 12:50
Share :
Suchitra Sen Last Wish
Suchitra Sen

Suchitra Sen Last Wish: एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। इस एक्ट्रेस को महानायिका टैग मिला और क्लासिक फिल्में बना उन्होंने अपने आपको हमेशा के लिए अमर बना लिया। एक्ट्रेस की संघर्ष की कहानी भी बहुत ही रोचक रही है लेकिन उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी। वहीं उनकी आने वाली पीढ़ी भी उन्ही की तरह रही बेटी हो या फिर पोती सभी ने उनके नक्शे कदम पर चल इंडस्ट्री में सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं। आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। आइए जान लेते हैं उस हसीना के बारे में जिनकी अंतिम इच्छा भी बहुत अजीब थी।

बंगाली बाला को पति और ससुर का मिला सपोर्ट

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो बंगाली बाला थी। अरे कंफ्यूज न हों हम बात कर रहे हैं सुचित्रा सेन की। एक्ट्रेस का असली नाम रोमा दासगुप्ता था। सुचित्रा सेन (Suchitra Sen) का जन्म 6 अप्रैल 1931 को ब्रिटिश भारत के बंगाल में हुआ था। सुचित्रा की शादी साल 1947 में धनी उद्योगपति आदिनाथ सेन के बेटे दिबानाथ सेन से हुई। पति और ससुर की मदद से ही 21 की उम्र में उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया और उनकी पहली बंगाली फिल्म ‘शेष कोथाय’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे की सेट पर बिगड़ी तबीयत, भारती बोलीं विक्की पापा बनने वाले हैं…

बीच में ही छोड़ दी इंडस्ट्री

सुचित्रा सेन की खूबसूरती को देख हर कोई उन पर फिदा हो जाता था। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर में 60 से अधिक फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी एक फिल्म जिसका नाम ‘प्रणय पाशा’ था वो बुरी तरह से फ्लॉप रही। इस फिल्म की असफलता के बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में आ गई और उन्होंने अचानक से फिल्मी दुनिया से रिटायरमेंट ले लिया। उस दौरान वो राजेश खन्ना की फिल्म  ‘नाती बिनोदिनी’ में भी काम कर रही थीं, लेकिन एक्टिंग छोड़ने की वजह से वो फिल्म भी अधूरी ही रही।

---विज्ञापन---

सुचित्रा की अजीब थी अंतिम इच्छा

सुचित्रा सेन की बेटी का नाम था मुनमुन सेन। लेकिन सुचित्रा और उनके पति के बीच झगड़े होने लगे और दोनों अलग हो गए। उनके पति बेटी और पत्नी को छोड़कर अमेरिका चले गए और वहां से उनकी मौत की खबर ही आई, जिसका सुचित्रा को गहरा सदमा लगा। सुचित्रा ने अपने आपको 36 सालों तक कमरे में नजरबंद कर लिया। विकिपीडिया के अनुसार, सुचित्रा सेन की अंतिम इच्छा भी बड़ी ही अजीब थी। उनका कहना था कि उनका अंतिम संस्कार बहुत ही गोपनीय तरीके से किया जाए और ये किया भी गया। उनकी मौत के बाद बड़े ही सिंपल तरीके से बिना लोगों को बताए सुचित्रा का अंतिम संस्कार किया गया।

कब और कैसे हुआ था निधन

जान लें कि सुचित्रा की मौत 17 जनवरी 2014 को हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। उन्हें 24 दिसंबर 2013 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऐसी महान हस्ती की मौत पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी , प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह , बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर उनके अंतिम संस्कार से पहले बंदूक की सलामी दी गई।

यह भी पढ़ें: MTV Roadies XX: मेरी वजह से मां गई जेल, प्रिया की आपबीती सुन गैंगलीडर्स के छलके आंसू

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 27, 2025 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें