TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फेमस एक्टर-कॉमेडियन का Stanley Baxter का हुआ निधन, रेडियो से लेकर सीरीज तक में किया काम

Stanley Baxter Passed Away: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. फेमस एक्टर और कॉमेडियन स्टेनली बैक्सटर का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल है.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 13, 2025 08:56
Stanley Baxter passed away
मशहूर एक्टर और कॉमेडियन का हुआ निधन

Stanley Baxter Passed Away: हॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन स्टेनली बैक्सटर अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे हैं. स्टेनली ने 99 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कई दशकों तक हॉलीवुड के इस फेमस सितारे ने ब्रिटिश टेलिविजन में काम कर अपनी पहचान ऑडियंस में बनाई थी. स्टेनली एक ऐसे कलाकार हैं जो रेडियो से लेकर सीरीज तक में काम कर चुके थे. स्टेनली बैक्सटर के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है. इसके साथ ही स्टेनली के फैंस को भी उनके जाने से गहरा दुख पहुंचा है. उनके निधन की जानकारी उनके खास दोस्त और लेखक ब्रायन बीकॉम ने दी है.

दोस्त ने दी निधन की जानकारी

स्टेनली बैक्सटर के खास दोस्त और लेखक ब्रायन बीकॉम ने निधन की जानकारी देते हुए कहा कि बैक्सटर का निधन गुरुवार यानी 11 दिसंबर को लंदन के डेनविले हॉल में हुआ था. इस हॉल में बैक्सटर साल 2023 के आखिर से रह रहे थे.’ दरअसल लंदन के डेनविले हॉल में एंटरटेनमेंट की दुनिया के कलाकारों की देखभाल होती है. ये ही वजह थी कि अपने आखिर समय में स्टेनली बैक्सटर भी डेनविले हॉल में अपना जीवन बिता रहे थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मशहूर Hollywood Actor का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सदमे में फैंस

रेडियो से टीवी सीरीज तक

बैक्सटर का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है. साल 1960 से लेकर साल 1980 तक उन्होंने कई हिट टीवी सीरीज दी हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने ऑडियंस को दीवाना बना दिया था. बैक्सटर एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने टीवी सीरीज से पहले बीबीसी रेडियो स्कॉटलैंड में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश टीवी कॉमेडी सीरीज से अभिनय की दुनिया में कदम रखा.

यह भी पढ़ें: कन्नड़ एक्टर उमेश का हुआ निधन, 80 की उम्र में कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

किताबें भी लिखी

स्टेनली बैक्सटर ने अपने करियर में ‘द स्टैनली बैक्सटर शो’, ‘द स्टैनली बैक्सटर पिक्चर शो’, ‘द स्टैनली बैक्सटर सीरीज’ और ‘मिस्टर मजेका’ जैसे कई शोज में काम किया. इन टीवी सीरीज से ही स्टेनली को पहचान मिली. कॉमेडी और एक्टिंग के साथ-साथ स्टेनली ने लेखन की दुनिया में भी कदम रखा और उन्होंने ग्लासगो पर आधारिक कई किताबें भी लिखीं जो आज काफी फेमस हैं. बीबीसी के एक रेडियो शो में स्टेनली ने कहा था कि लोगों ने उन्हें टीवी शोज का बादशाह बनाया.

First published on: Dec 13, 2025 08:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.