---विज्ञापन---

मशहूर Hollywood Actor का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सदमे में फैंस

Tyler Christopher Death: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टायलर क्रिस्टोफर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 50 वर्ष के थे।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 1, 2023 09:48
Share :
Tyler Christopher
image credit: instagram

Tyler Christopher Death: जनरल हॉस्पिटल और डेज ऑफ अवर लाइव्स शो के लिए मशहूर अभिनेता टायलर क्रिस्टोफर (Tyler Christopher Death) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनकी मौत की पुष्टि उनके जनरल हॉस्पिटल के सह-कलाकार मौरिस बेनार्ड ने की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सबसे पहले यह खबर दी। बता दें कि टायलर 50 वर्ष के थे। मौरिस (Maurice) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बहुत दुख के साथ हम टायलर क्रिस्टोफर के निधन की खबर शेयर कर रहे हैं। टायलर का आज सुबह उनके सैन डिएगो अपार्टमेंट में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया।’

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Report: Leo और 12Th Fail की शानदार उड़ान, चारों खाने चित्त हुई Tejas

 

---विज्ञापन---

‘हर सीन में बिखेरी चमक’

Maurice ने आगे लिखा, ‘टायलर वास्तव में एक प्रतिभाशाली व्यक्ति था जिसने अपने हर सीन में स्क्रीन पर चमक बिखेरी और अपने अभिनय के माध्यम से अपने फैंस को खुशी दी है। टायलर बहुत अच्छा और उन सभी लोगों के लिए अद्भुत दोस्त था जो उसे जानते थे।’ मौरिस ने कहा, ‘टायलर बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के समर्थक थे, और जो लोग डिप्रेशन और संघर्ष के बारे में बात करते थे, उनका भी समर्थन करते थे।

फैंस भी हुए दुखी

मौरिस आगे कहते हैं, ‘हम अपने प्रिय मित्र के खोने से बेहद दुखी हैं और उनके बच्चों और उनके पिता के लिए प्रार्थना करते हैं।’
टायलर के निधन से उनके प्रशंसकों का दिल टूट गया है। मौरिस की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘मैंने अपने बेटे का नाम क्रिस्टोफर टायलर रखा क्योंकि उसका नाम टायलर क्रिस्टोफर बहुत सुंदर था। मैं उसे हमेशा याद रखूंगा।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘हे भगवान! पिछले 4 दिनों में दूसरी दुखी कर देने वाली खबर, उनके परिवार, दोस्तों और जीएच परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं! मुझे इसके लिए बहुत दुख है और मैं सभी के लिए प्रार्थना करता हूं।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 01, 2023 09:24 AM
संबंधित खबरें