---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sreenivasan की आखिरी फिल्म कब हुई थी रिलीज, क्या था नाम? 48 साल के करियर में दी 200 से भी ज्यादा फिल्में

Sreenivasan Last Film: मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और राइटर श्री निवासन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. आज श्री निवासन का निधन हो गया है. अभिनेता के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 20, 2025 17:39
Sreenivasan
Sreenivasan. image credit- social media

Sreenivasan Last Film: मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और राइटर श्री निवासन का आज निधन हो गया है. श्री निवासन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अभिनेता के निधन से फैंस भी मायूस हैं. श्री निवासन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं. इस बीच हम आपको उनकी आखिरी फिल्म के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं…

श्री निवासन की आखिरी फिल्म

अभिनेता श्री निवासन की आखिरी फिल्म की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म का नाम ‘नैंसी रानी’ था. ये फिल्म 2025 में 15 जून को रिलीज हुई थी. ये एक कॉमेडी मलयालम फिल्म थी, जिसमें श्री निवासन आखिरी बार नजर आए थे. श्री निवासन के अलावा फिल्म में अहाना कृष्णा, अजु वर्गीस और अर्जुन अशोकन ने भी बेहद अहम किरदार निभाया था.

---विज्ञापन---

200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

गौरतलब है कि श्री निवासन का करियर 48 साल का था. अपने करियर में अभिनेता ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. श्रीनिवासन ने मलयालम फिल्म ‘चिंताविष्ठयाया श्यामला’ और 1989 में आई ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘वडाकुनोक्कियंत्रम’ को डॉयरेक्ट किया था, जिसके लिए उनके काम की हमेशा तारीफ होती है.

क्राइम-कॉमेडी फिल्म ‘कुरुक्कन’

अपनी आखिरी फिल्म से पहले अभिनेता को 2023 में आई मलयालम क्राइम-कॉमेडी फिल्म ‘कुरुक्कन’ में अपने बेटे के साथ देखा गया था. इस फिल्म को भी दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. लोगों ने ना सिर्फ फिल्म बल्कि एक्टर के काम की भी खूब तारीफ की थी. इसके अलावा अगर उनके करियर की शुरुआत यानी डेब्यू फिल्म की बात करें तो उन्होंने साल 1977 में इसकी शुरुआत की थी.

---विज्ञापन---

काम से नहीं लिया ब्रेक

श्रीनिवासन की डेब्यू फिल्म का नाम ‘मणिमुजक्कम’ था, जो एक कमाल की फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्में दी और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाते गए. गौरतलब है कि साल 2022 में श्रीनिवासन को कार्डियक स्ट्रोक भी आया था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने लगातार अपना काम जारी रखा और काम से पीछे नहीं हटे, लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit की Mrs Deshpande ही नहीं, ये फिल्में भी हैं धांसू, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा तगड़ा डोज

First published on: Dec 20, 2025 05:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.