Sreeleela Mobbed By Fans At Tirumala Temple: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई वीडियो सामने आए हैं, जिसनें स्टार्स फैंस की भीड़ के बीच घिरे नजर आए. हाल ही में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा और थलपति विजय का वीाडियो वायरल हुआ है. इस बीच अब साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला भी फैंस के बीच घिरी नजर आई हैं और उनका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
श्रीलीला का एक वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर श्रीलीला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्रीलीला, तिरुमाला मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची. आज वैकुंठ एकादशी (30 दिसंबर, 2025) है और इस मौके पर कई सेलेब्स को तिरुमाला मंदिर में देखा गया, लेकिन श्रीलीला को फैंस की भीड़ ने घेर लिया.
एक्ट्रेस को फैंस ने घेरा
इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलीला मंदिर के बाहर हैं और इसी दौरान फैंस ने उन्हें घेर लिया. सभी एक्ट्रेस के साथ फोटोज लेने के लिए उतावले नजर आए. हालांकि, एक्ट्रेस की टीम उन्हें वहां से निकालती नजर आई. इस दौरान कुछ लोगों ने फोटो के लिए एक्ट्रेस को आवाज भी दी और अभिनेत्री ने पीछे मुड़कर भी देखा.
सामंथा और विजय का वीडियो भी हुआ था वायरल
अब श्रीलीला का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि हाल ही में सामंथा और विजय का जो वीडियो सामने आया, उसमें वो फैंस के बीच घिरे नजर आए. इतना ही नहीं बल्कि सामंथा के वीडियो में तो देखा गया कि लोगों ने उनकी साड़ी के पल्लू पर पैर रख दिया. साथ ही अगर थलपति की बात करें तो भीड़ में अभिनेता गिर गए थे, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें संभाल लिया था.
कई स्टार्स के साथ हो चुका है ऐसा
आज-कल साउथ स्टार्स के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और वायरल हो रहे हैं. इंटरनेट पर इस तरह के वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन देते हैं. हालांकि, श्रीलीला के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है, लेकिन उनके पहले कई स्टार्स के साथ ऐसा हुआ है, इसलिए श्रीलीला का वीडियो भी चर्चा में आ गया है.
यह भी पढ़ें- जवान बेटे के साथ वायरल हुईं Jaya Prada की फोटोज, एक्ट्रेस बोलीं- अपने बेटे के साथ…










