---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो अच्छा गैंग लीडर नहीं…’ स्प्लिट्सविला X5 फेम कंटेस्टेंट ने Prince Narula पर क्यों निकाली भड़ास?

Prince Narula Roadies XX: स्प्लिट्सविला X5 की एक्स कंटेस्टेंट दीकिला शेरपा ने जाेएल मैथ्यू के एविक्शन को लेकर प्रिंस नरूला पर भड़ास निकाली है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 28, 2025 16:11
splitsvilla X5 fame deekila sherpa criticized prince narula mtv roadies xx joel mathew eviction
Prince Narula Roadies XX. File Photo

Prince Narula Roadies XX: रोडीज डबल क्रॉस (Roadies XX) की जर्नी शुरू हो चुकी है। इसी के साथ शो में डबल एलिमिनेशन भी हो गया है। इस बीच स्प्लिट्सविला X5 की एक्स कंटेस्टेंट दीकिला शेरपा ने गैंग लीडर दीकिला शेरपा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने प्रिंस को एक खराब गैंग लीडर बताते हुए अपनी भड़ास निकाली है। जाहिर है कि रोडीज डबल क्रॉस में प्रिंस नरूला ने इस बार अपने गेम में काफी बदलाव किया है। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। ताजा मामला जोएल मैथ्यू के एलिमिनेशन से जुड़ा हुआ है।

क्या बोलीं दीकिला शेरपा?

स्प्लिट्सविला X5 की एक्स कंटेस्टेंट दीकिला शेरपा ने रोडीज डबल क्रॉस के लिए ऑडिशन में फेल हो गई थीं। इस वजह से वो इस शो का हिस्सा नहीं बन सकीं। अब उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए प्रिंस नरूला की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘एक लीडर जो खुद में मस्त रहता है, वह गाइड नहीं कर सकता है न?’ दीकिला ने रोडीज डबल क्रॉस का हालिया एपिसोड देखने के बाद प्रिंस नरूला के फैसले को गलत बताया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kiara Advani-Sidharth Malhotra के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कपल ने सुनाई गुड न्यूज

जोएल के साथ गलत किया

दीकिला शेरपा ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘हालिया एपिसोड में जोएल के साथ जो किया, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं था। उन्हें उसे गरिमा और सम्मान के साथ जाने देना चाहिए था लेकिन उन्होंने अपनी गलती को छिपाने के लिए जोएल को अपमानित करना पसंद किया। और ये कितना मूर्खतापूर्ण बहाना था कि अपनी टीम को चेतावनी देना? उन्हें चेतावनी क्यों दी जाए जब उन्हें एक लीडर के रूप में उनकी दक्षता को जानना चाहिए था और उनका मार्गदर्शन करना चाहिए था?’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हो सकता है कि प्रिंस नरूला को स्ट्रैटिजी का इस्तेमाल करना या टास्क के कोड को क्रैक करना पता हो लेकिन मार्गदर्शन करना? सॉरी वाईवाई! वह एक अच्छा एक्टर हो सकता है लेकिन एक अच्छा लीडर नहीं है, और मैं इस बात पर कायम हूं।’

जोएल का हुआ था एविक्शन

गौरतलब है कि रोडीज डबल क्रॉस के पहले टास्क में नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती की गैंग जीत गई थी, जबकि प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की गैंग हार गई थी। ऐसे में रणविजय सिंह ने उनसे कहा था कि उन्हें अपनी टीम से एक-एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेट करना होगा। एल्विश ने देवांशी शर्मा को एलिमिनेट किया था, जबकि प्रिंस ने जोएल मैथ्यू को एलिमिनेट किया था। हालांकि प्रिंन ने पहले जोएल को सेफ किया और तुरंत बाद फैसला बदलकर एलिमिनेट कर दिया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 28, 2025 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें