Roadies XX Contestant Harsh Arora Engagement: एमटीवी रोडीज 20 में नजर आ रहे कंटेस्टेंट हर्ष अरोड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड रुशाली यादव से सगाई कर ली है। दोनों एमटीवी के ही शो स्पिल्टस्विला 15 में मिले थे और दोनों को एक दूसरे से शो पर ही प्यार हो गया था। अब दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देते हुए एक दूसरे से ऑफिशियली सगाई कर ली है।
सगाई की तस्वीरें हुईं वायरल
Splitsvilla X5 के लोकप्रिय कपल रुशाली यादव और हर्ष अरोड़ा ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए 3 मार्च को सगाई कर ली है। दोनों की ये जोड़ी हमेशा से ही सुर्खियों में रही है और अब उनके इस कदम से उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक रियलिटी शो से शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी अब स्थायी रिश्ते में बदल चुकी है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
रुशाली और हर्ष की सगाई
Splitsvilla में मिले हर्ष और रुशाली की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था। उनके बीच के तालमेल और प्यार ने उन्हें शो का फेवरेट जोड़ा बना दिया। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों का रिश्ता उसी मजबूती के साथ जारी रहा और अब उन्होंने अपनी सगाई के साथ अपने रिश्ते को औपचारिक रूप से एक नया मोड़ दिया है।
View this post on Instagram
रुशाली और हर्ष ने अपनी सगाई के दौरान कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों ने 3 तारीख को मेंशन किया है। इसके अलावा एक और पोस्ट में रुशाली ने लिखा- ‘हम परफेक्ट नहीं हैं, बस एक-दूसरे के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं। दोनों की इन खूबसूरत तस्वीरों पर अब फैंस और दोस्ती की ओर से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। दोनों की पिक्चर्स पर अब फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं।
रुशाली ने किया था प्रपोज
अगर आप कुछ दिन पीछे जाएं तो आपको रुशाली का वो जबरदस्त प्रपोजल याद आ जाएगा, जब उसने हर्ष को प्राइवेट जेट में मिड-एयर प्रपोज किया था। वो पल काफी चर्चित हुआ था और दोनों को पावर कपल के तौर पर एक नई पहचान मिली थी। इस बार सगाई का तरीका पूरी तरह से निजी और अंतरंग था, जिसमें बहुत करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे।
यह भी पढ़ें: DGP की एक्ट्रेस बेटी Ranya Rao कौन? जो एयरपोर्ट पर 15 किलो सोने संग गिरफ्तार