Special Ops 2 Jiohotstar Webseries: ओटीटी की दुनिया में कंटेट की भरमार है और हर हफ्ते कई नई सीरीज के साथ-साथ फिल्में रिलीज होती हैं। ये सारी दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। वहीं कई ऐसी सीरीज भी होती हैं, जो दर्शकों के मन और दिमाग में एक छाप छोड़ जाती है, जिनके नए सीजन का दर्शक बेस्रबी से इंतजार करते हैं। ऐसी ही एक सीरीज है जियो हॉट्स्टार की स्पेशल ऑप्स जिसका पहला सीजन साल 2020 में आया था जो काफी पॉपुलर हुआ। इसके बाद से ही दर्शक सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब दर्शकों का लंबा इंतजार खत्म हो चुका है। क्योंकि 4 साल बाद भारत की खुफिया जांच एजेंसी रॉ के अधिकारी केके मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह बनकर दूसरे सीजन में वापसी कर रहे हैं। सीरीज में इस बार नए चेहरे भी दिखाई देंगे।
इस बार और भी बड़ा साइबर का खतरा
स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीजन में केके मेनन, करण टैकर, विनय पाठक की टीम एक बार फिर मिलकर साइबर क्राइम जो इस बार और बड़े स्तर पर फैल चुका है उससे लड़ते नजर आएंगे। वहीं प्रकाश राज और ताहिर राज भसीन जैसे नए चेहरे भी इस बार सीरीज का मजा दोगुना करेंगे। प्रकाश राज जैसे दिग्गज अभिनेता जो कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं। वहीं ताहिर राज भसीन जो चर्चित सीरीज ये काली काली आंखें से में अपने दमदार अभिनय से पॉपुलर हुए।
अब स्पेशल ऑप्स में विलन के रोल में नजर आएंगे। सीरीज के मेन प्लॉट की बात करें तो इस बार एआई की मदद से भारत का यूपीआई सिस्टम आतंकियों के निशाने पर हैं, जिसे साइबर फ्रॉड की दुनिया में एक बड़ा खतरा माना जा रहा है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि हिम्मत सिंह और उसकी टीम इस बार कौन-से पैंतरे आजमाएगी। इसके साथ ही इस जंग में क्या कुछ उठा-पठक होने वाली है ये देखना मजेदार रहेगा। तो आप भी तैयार हो जाइए सीरीज का नया और दमदार सीजन देखने के लिए जिसमें हाई वोल्टेज एक्शन का तड़का लगेगा।
18 जुलाई को होगी रिलीज
सीरीज का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। इस बार सीरीज में केके मेनन, करण टैकर, विनय पाठक प्रकाश राज और ताहिर राज भसीन नजर आएंगे। सीरीज 18 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने को तैयार है। बता दें, पहले स्पेशल ऑप्स 2’ सीरीज 11 जुलाई को रिलीज होनी वाली थी, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया। जिसके बाद अब ये शुक्रवार को दर्शकों के लिए जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें- Tanvi: The Great Review: पॉजिटिविटी से भर देगी Anupam Kher की फिल्म, क्लाइमैक्स में मिलेगा सरप्राइज