---विज्ञापन---

100 से ज्यादा फिल्मों में काम, सांसद-मंत्री भी रहे, करोड़ की संपत्ति के मालिक, लेकिन अब नहीं रहते भारत, जानें कौन?

South Superstar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा सुपरस्टार, जिसने 27 साल की उम्र में 60 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया। फिल्मों और राजनीति में बड़ा नाम कमाया, लेकिन अब क्यों वह भारत में नहीं रहते? जानें उनकी दिलचस्प कहानी।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Feb 4, 2025 10:10
Share :
napoleon
napoleon

South Superstar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा अभिनेता, जिसने 27 साल की उम्र में 60 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाकर सभी को चौंका दिया। उनकी दमदार एक्टिंग ने उन्हें फिल्मों का सुपरस्टार बनाया, लेकिन उन्होंने सिर्फ अभिनय तक ही खुद को सीमित नहीं रखा। राजनीति में कदम रखते ही वह विधायक बने, फिर सांसद और केंद्रीय मंत्री भी बने। करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद, उन्होंने अपने परिवार के लिए बड़ा फैसला लिया और अचानक फिल्म और राजनीति से दूर हो गए। आखिर कौन हैं ये अभिनेता? क्यों उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया? आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी।

फिल्म इंडस्ट्री में नेपोलियन का सफर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और राजनेता नेपोलियन का असली नाम कुमरेसन दुरईसामी है। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं की 85 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 1991 में तमिल फिल्म “पुधु नेल्लु पुधु नाथु” से उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने 27 साल की उम्र में 60 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था, जिससे उनकी अभिनय क्षमता की खूब तारीफ हुई। उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते, जिनमें 1998 में मिला प्रतिष्ठित “कलाईममणि अवॉर्ड”, एम.जी.आर अवॉर्ड और तमिलनाडु सरकार का “बेस्ट एक्टर अवॉर्ड” शामिल हैं। साल 2000 से 2006 तक वे साउथ इंडियन फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे।

---विज्ञापन---

राजनीति में नेपोलियन की यात्रा

नेपोलियन ने 1998 में राजनीति में कदम रखा और अपने चाचा तथा डीएमके नेता के.एन. नेहरू के साथ काम करना शुरू किया। 2001 में उन्होंने विल्लीवाकम विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनाव जीता। हालांकि, 2006 में उन्हें चेन्नई के मायलापुर से हार का सामना करना पड़ा। 2009 में, उन्होंने पेरामबलूर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की और केंद्र में Social Justice and Empowerment राज्य मंत्री बने। डीएमके में अंदरूनी राजनीति के कारण 2014 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनकी राजनीतिक यात्रा कई उतार-चढ़ावों से भरी रही, लेकिन उन्होंने हमेशा जनता की सेवा में खुद को समर्पित रखा।

नेपोलियन की संपत्ति और परिवार

News18 की रिपोर्ट के अनुसार, नेपोलियन की कुल संपत्ति करीब 1000 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का स्रोत फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और उनके कई बिजनेस हैं। वे वर्तमान में अमेरिका में बस चुके हैं। 1993 में उन्होंने जयसुधा से शादी की और उनके दो बेटे धनुष और कुणाल हैं। उनके बड़े बेटे धनुष मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके इलाज के लिए उन्होंने अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहने का फैसला किया। अपनी फैमिली के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे नेपोलियन अब फिल्मों और राजनीति से दूर रहकर अपना समय परिवार को दे रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 04, 2025 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें