Sonu Sood: अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में हैं। सोनू की ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के तैयार है। फिल्म को लेकर लोगों में इसके लिए एक्साइटमेंट भी देखी जा रही है। इस बीच सोनू सूद भी लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने कुछ ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सोनू ने ऐसा क्या कहा? तो आइए जानते हैं…
मां से हर रोज बात करते थे सोनू
दरअसल, हाल ही में सोनू सूद को शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया। इस दौरान सोनू ने कई चीजों पर बात की। सोनू ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी इस दौरान बात की। इस दौरान सोनू ने बताया कि वो अपनी मां से हर रोज फोन पर बात करते थे, लेकिन फिर भी उनकी मां उन्हें लैटर लिखती थीं। इस बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा कि मेरी मां जो लैटर लिखती थी, वो बहुत कमाल के लिखती थी।
क्यों लैटर लिखती थी सोनू सूद की मां?
जब वो लैटर लिखती थीं, तो ऐसा लगता था जैसे बातें कर रही हैं। सोनू ने बताया कि मैं हर रोज अपनी मां से बात करता था और ऐसा कोई दिन नहीं था, जब मैंने उनसे बात ना की हो। मेरी उनसे हर रोज बात होती थी, तो मैं सोचता था कि जब रोज बात होती है, तो लैटर में नया क्या होगा। जब मैंने उनसे इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये रिकॉर्ड्स रहेंगे यादों के, जब मैं नहीं रहूंगी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
सोनू ने क्या कहा?
सोनू ने बताया कि उनकी मां ने कहा था कि उनके जाने के बाद मैं उन लैटर को पढ़ूंगा, तो मुझे लगेगा कि मैं अपनी मां से ही बात कर रहा हूं। आज भी जब मैं वो लैटर पढ़ता हूं, तो बहुत मायने रखता है। जब भी लाइफ में लो फील करते हैं, तो आप वही करते हैं और ये बहुत कीमती भी है। इन सब बातों को बताते हुए सोनू सूद थोड़ा इमोशनल भी नजर आए और उनकी आंखों में नमी थी।
फिल्म ‘फतेह’ रिलीज के लिए तैयार
इसके साथ ही अगर सोनू की फिल्म ‘फतेह’ की बात करें तो ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने खूब प्यार भी दिया है। इस फिल्म की कहानी सोनू सूद ने ही लिखी है और फिल्म में एक्टिंग भी उन्होंने खुद ही की है। फिल्म बनाने के लिए एक्टर ने खूब मेहनत की है। देखने वाली बात होगी कि सोनू की फिल्म ‘फतेह’ कर पाएगी या नहीं?
यह भी पढ़ें- Game Changer Prediction: ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी गेम चेंजर, क्या पुष्पा 2 को देगी मात?