Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Dream House: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने एक्टर पति जहीर इकबाल के साथ ड्रीम हाउस में गृह प्रवेश कर चुकी हैं. काफी लंबे समय से दोनों अपने सपनों के आशियाने को सजाने में लगे थे. वहीं अब त्योहारों के बीच सोनाक्षी और जहीर अपने नए घर में एंट्री ले चुके हैं. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लग्जरी घर की फोटोज शेयर की हैं. सोनाक्षी और जहीर के साथ फोटोज में जहीर के मम्मी-पापा भी नजर आ रहे हैं. पति के साथ अपने नए घर में शिफ्ट होकर सोनाक्षी काफी खुश दिखाई दे रही हैं.
सोनाक्षी की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. फैंस उनकी फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं. इस मौके पर सोनाक्षी ने ब्लू कलर का आउटफिट पहना है और जहीर ग्रे कलर शॉर्ट कुर्ते के साथ ब्लू जींस पहने नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘घर जैसा महसूस हो रहा है.’ बता दें सोनाक्षी और जहीर ने साल 2024 में 23 जून को शादी की थी. वहीं दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर सोनाक्षी और जहीर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं.









