---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal के बीच है कैसा प्यार? ‘कार्टून’ से मेल खाती है ये लव स्टोरी

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Love Story: सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग अपनी लव स्टोरी पर कुछ मजेदार खुलासा किया है। इनकी केमिस्ट्री किस कार्टून से मिलती है? वो रिवील हो गया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 27, 2025 15:01
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal File Photo

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Love Story: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। ये दोनों दुनिया से दूर एक-दूसरे में खोए रहते हैं। एक-दूसरे का ख्याल रखना और प्रैंक कर आपस में पार्टनर को डराना, ये इनकी लव लैंग्वेज है। फैंस को भी इस कपल की केमिस्ट्री बेहद पसंद आती है, क्योंकि इन्हें देखकर लगता है कि ये कुछ प्रिटेंड नहीं कर रहे। इनके प्यार में मासूमियत और बचपना झलकता है।

सोनाक्षी ने किस कार्टून से की अपने और जहीर के प्यार की तुलना?

ऐसे में अब एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपने और जहीर के रिश्ते पर एक खुलासा किया है। उन्होंने रिवील किया है कि उनका प्यार कैसा है? सोनाक्षी से जब पूछा गया कि आप लोगों का लव किस टाइप का है? तो सोनाक्षी ने जवाब में टॉम एंड जेरी कहा। इसके बाद उन्होंने इसका कारण भी रिवील किया है। सोनाक्षी ने कहा, ‘टॉम और जेरी एक-दूसरे से प्यार करते थे और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे। वो एक-दूसरे को लगातार इरिटेट करते थे।’

---विज्ञापन---

टॉम एंड जेरी को लेकर क्या बोलीं सोनाक्षी?

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, ‘मैंने कहीं पढ़ा था कि टॉम असल में प्रिटेंड करता था कि वो जेरी से नफरत करता है, क्योंकि अगर वो उस चूहे को नहीं पकड़ता तो ऑनर उसे घर से बाहर निकालकर दूसरी कैट ले आती, जो असल में जेरी को मार देती। तो टॉम दिखावा करता था कि वो जेरी से नफरत करता है क्योंकि वो उसे प्रोटेक्ट कर रहा था।’ सोनाक्षी ने अपने और जहीर इकबाल के रिश्ते को भी ऐसा ही बताया है।

यह भी पढ़ें: Zaheer Iqbal से शादी की बात सुन क्या था Shatrughan Sinha का रिएक्शन? Sonakshi Sinha रह गई थीं शॉक्ड

सोनाक्षी एक-दूसरे को खूब करते हैं तंग

एक्ट्रेस ने कहा कि वो और जहीर भी टॉम और जेरी की तरह है क्योंकि उन्हें भी बस एक-दूसरे को इरिटेट करना पसंद है। इस बात का सबूत अक्सर इनके सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को तंग करते हुए वीडियो शेयर करते हैं और उनके क्यूट प्रैंक्स लोगों को बेहद पसंद भी आते हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 27, 2025 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें