---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Zaheer Iqbal से शादी की बात सुन क्या था Shatrughan Sinha का रिएक्शन? Sonakshi Sinha रह गई थीं शॉक्ड

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने रिवील किया है कि पिता से अपनी शादी के बारे उन्होंने कैसे बात की थी? उस वक्त एक्ट्रेस किस तरह घबराई हुई थीं? और पिता का क्या रिएक्शन था? अब वो रिवील हो गया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 27, 2025 13:37
Sonakshi Sinha Zaheer Shatrughan Sinha
Sonakshi Sinha Zaheer Shatrughan Sinha File Photo

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जब से जहीर इकबाल से शादी की है, लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जब सोनाक्षी की शादी हुई थी तो घरवालों को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही थीं। कहा जा रहा था कि सिन्हा परिवार इस रिश्ते के खिलाफ है। सोनाक्षी के भाई की गैर-मौजूदगी और बयानों से इस तरह की खबरों ने तूल पकड़ लिया था। वहीं, अब सोनाक्षी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

सोनाक्षी ने कैसे की थी पिता से पहली बार शादी की बात?

सोनाक्षी सिन्हा ने रिवील किया है कि जब उन्होंने पहली बार अपने और जहीर इकबाल के रिश्ते के बारे में अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को बताया था, तो उनका क्या रिएक्शन था? अपनी और जहीर की शादी की बात करना सोनाक्षी के लिए जरा भी आसान नहीं था। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने कैसे हिम्मत जुटाकर पिता से अपनी शादी की बात की थी। सोनाक्षी सिन्हा चाहती थीं कि उनकी मां पूनम सिन्हा इस बारे में उनके पिता से बात करें।

---विज्ञापन---

जहीर से शादी के फैसले पर बात करते हुए डरी हुई थीं सोनाक्षी

हालांकि, सोनाक्षी को मां ने साफ कह दिया था कि ये काम उन्हें खुद ही करना पड़ेगा। सोनाक्षी ने रिवील किया कि वो जहीर को डेट कर रही हैं, इस बारे में पहले उनकी मां को पता चला था। उनके पिता को अंदाजा था, लेकिन वो चाहती थी कि मां इस बारे में बात करें ताकि उनकी लाइफ आसान हो जाए। हालांकि, सोनाक्षी की मां ने उन्हें कह दिया कि तुम्हारा फैसला है, तुम जाकर बोलो। इसके बाद सोनाक्षी बॉयफ्रेंड के पास गईं तो जहीर ने कहा कि मैं अपने पापा से बात करूंगा, तो अपने पिता से तुम बात करोगी ना। इसके बाद सोनाक्षी बेहद डरी हुई थीं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan के लिए पाकिस्तान में ढूंढी लड़की, Rakhi Sawant किसे बनाना चाहती हैं भाईजान की दुल्हनिया?

शत्रुघ्न ने क्या किया कि सोनाक्षी रह गईं शॉक्ड?

सोनाक्षी का कहना है कि उनके पिता ने कभी उन्हें वो फीलिंग नहीं दी थी कि वो अपने बॉयफ्रेंड के बारे में उनसे बात कर सकती हैं। सोनाक्षी ने रिवील किया कि वो पिता के पास जाकर बैठीं और मजाक करने लगीं। बात शुरू हुई तो शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी को चौंका दिया क्योंकि ये सब सुनकर भी वो बहुत शांत और मैच्योर थे। उन्होंने सोनाक्षी को कहा था कि तुम बड़ी हो चुकी हो, वो भी बड़ा है। तुम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हो, साथ में खुश हो, बस यही मायने रखता है। तुमने फैसला ले लिया है, मैं तुम्हारे साथ हूं। मैं जहीर से मिलना चाहता हूं। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और सब हो गया।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 27, 2025 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें