Netflix Trending Web Series: आजकल हर कोई इस भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए घर में ही मूवी या वेब सीरीज देखना पसंद करता है. अगर आप भी घर पर रहकर कोई मूवी या सीरीज देखकर अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं जो आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज देगी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये लेटेस्ट वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है. इस 6 एपिसोड वाली वेब सीरीज में आपको मां की ममता नहीं बल्कि बाप की बापता देखने को मिलेगी. चलिए जानते हैं हम किस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं?
फैमिली ड्रामे के साथ लाफ्टर का डोज
नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही ये 6 एपिसोड की फैमिली ड्रामा वेब सीरीज का नाम ‘सिंगल पापा’ है. कुणाल खेमू ने इस फिल्म में एक सिंगल फादर का किरदार निभाया है. वहीं इस सीरीज में आपको फैमिली मोमेंट्स के साथ-साथ लाफ्टर का डोज भी मिलेगा. सीरीज में कई सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपको अपनी फैमिली के स्पेशल पल याद आ जाएंगे. वेब सीरीज में ये भी देखने को मिलता है कि एक पिता अपने बच्चे के लिए खुद को कितना बदल सकता है.
यह भी पढ़ें: 4 करोड़ में बनी कोर्ट ड्रामा फिल्म, जिसने 4 गुना ज्यादा कमाई; ट्विस्ट देख प्यार से भी लगेगा डर
सीरीज की कहानी
वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी गुड़गांव में रहने वाले गौरव गहलोत के इर्द-गिर्द घूमती है. गौरव को पिता बनने की धुन सवार रहती है जिसके चलते उसकी पत्नी अपर्णा से भी उसका तलाक हो जाता है. वहीं कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब गौरव की गाड़ी में एक बच्चा आ गिरता है. पहले तो गौरव चौंक जाता है और इस बच्चे के मम्मी-पापा को ढूंढता है लेकिन धीरे-धीरे गौरव को बच्चे से लगाव हो जाता है और वो उसे पालना का फैसला लेता है. गौरव के इस फैसले से उसकी फैमिली के साथ-साथ एडॉप्शन एजेंसी की मैनेजर भी खिलाफ होती हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गौरव सिंगल पापा बनने के लिए समाज से लड़ता है.
यह भी पढ़ें: ‘धूम’ मचाने के बाद भी फ्लॉप हुईं 7 फिल्में, फिर ‘पठान’ से पंगा ले दी 1000 करोड़ की हिट; पहचाना कौन?
वायरल हो रहा ये डायलॉग
‘सिंगल पापा’ में गौरव बने कुणाल खेमू का एक डायलॉग भी काफी फेमस हुआ है. जिसमें वो बोलते हैं, ‘मां की ममता सबने सुना है लेकिन बाप की बापता कोई नहीं जानता. लोगों को लगता है कि बापता कोई वर्ड ही नहीं होता लेकिन ये असल में एक वर्ड है जो बच्चों के लिए पिता की फीलिंग्स को दिखाता है.‘ सीरीज में कुणाल खेमू के साथ-साथ प्राजक्ता कोली, आयशा रजा, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.










