बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के कॉन्सर्ट कई बार विवादों में आ जाते हैं। हाल ही में सिंगर ने बेंगलुरु में कॉन्सर्ट किया था। इसके बाद वो बड़ी मुसीबत में फंस गए। सिंगर पर कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। अब इस मामले पर सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक लिखित बयान जारी किया है। इस बयान में सोनू निगम ने अपना पक्ष रख है।
कर्नाटक कंट्रोवर्सी विवाद पर आया सोनू निगम का बयान
सिंगर ने लिखा, ‘नमस्कार, मैंने न सिर्फ कर्नाटक में, बल्कि दुनिया में कहीं भी रहते हुए भाषा, संस्कृति, म्यूजिक, म्यूजिशियंस, स्टेट और लोगों को बेहिसाब प्यार दिया है। यहां तक कि मैंने अपने कन्नड़ गानों को हिंदी समेत बाकी भाषाओं के अपने गानों से कहीं अधिक सम्मान दिया है। इसके गवाह सोशल मीडिया पर पड़े सैकड़ों वीडियो हैं। मेरे पास एक घंटे से ज्यादा कन्नड़ गाने हैं, जिन्हें मैं कर्नाटक में हर कॉन्सर्ट के लिए तैयार करता हूं।’
सच्चाई बताते हुए सिंगर ने लोगों से पूछा गलती किसकी है?
सोनू निगम ने आगे कहा, ‘हालांकि, मैं कोई जवान लड़का नहीं हूं, जो किसी से अपमान सहूं। मैं 51 साल का हूं, अपने जीवन के सेकंड हाफ में हूं और मैं अपने बेटे की उम्र में किसी व्यक्ति के लिए अपराध करने का हकदार हूं, जो मुझे भाषा के नाम पर हजारों लोगों के सामने सीधे धमकी दे रहा है, वो भी कन्नड़ के लिए जो कि काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है। वो भी कॉन्सर्ट के मेरे पहले गाने के ठीक बाद! उसने कुछ और लोगों को उकसाया। उनके खुद के लोग शर्मिंदा थे और उसे चुप रहने के लिए कह रहे थे.. मैंने उन्हें बहुत विनम्रता और प्यार से बताया कि शो अभी शुरू ही हुआ है, ये मेरा पहला गाना है और मैं उसे निराश नहीं करूंगा, लेकिन उसे मुझे उस तरह से कॉन्सर्ट को कंटिन्यू करने देना होगा जैसे मैंने प्लान किया है। हर आर्टिस्ट के पास एक सॉन्ग लिस्ट तैयार होती है, ताकि संगीतकार और तकनीशियन तालमेल बिठा सकें, लेकिन वो हंगामा करने और मुझे धमकी देने पर तुले हुए थे। बताओ गलती किसकी है?’
नफरत पैदा करने वालों को सिखाया सबक
सोनू निगम ने अपने बयान में आगे लिखा, ‘एक देशभक्त होने के नाते, मैं भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत पैदा करने की कोशिश करने वाले किसी भी इंसान से नफरत करता हूं, खासकर पहलगाम में जो हुआ उसके बाद। मुझे उन्हें सबक सिखाना था और मैंने किया और हजारों स्टूडेंट्स और टीचर्स ने इसके लिए मेरी सराहना की। मामला खत्म हो गया और मैंने एक घंटे से ज्यादा कन्नड़ गाने गाए। ये सब सोशल मीडिया पर है।’
यह भी पढ़ें: घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ती दिखीं Urfi Javed, वीडियो वायरल; क्या है माजरा?
कर्नाटक के लोगों पर सिंगर ने छोड़ा फैसला
सोनू निगम ने आखिर में कहा कि वो ये फैसला कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ रहे हैं कि यहां गलती किसकी है। उन्होंने कहा है कि वो कर्नाटक के लोगों के वर्डिक्ट को ग्रेसफुली एक्सेप्ट कर लेंगे। वो कर्नाटक की कानून एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान और भरोसा करते हैं और उनसे जो भी अपेक्षा की जाएगी, उसका पालन करेंगे। सिंगर ने कहा कि उन्हें कर्नाटक से दिव्य प्यार मिला है और उनके किसी भी फैसले के बावजूद वो बिना किसी द्वेष के इसे हमेशा संजोकर रखेंगे।