Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का भयंकर रोड़ एक्सीडेंट हो गया हैं. सड़क हादसे में सिंगर गंभीर घायल हो गए हैं. राजवीर जवांदा के साथ ये हादसा तब हुआ, जब वो शनिवार को शिमला जा रहे थे. बद्दी में सिंगर एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं. राजवीर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
गंभीर है राजवीर की हालत
एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही सिंगर को प्रारंभिक चिकित्सा दी गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालांकि, अभी डॉक्टरों ने सिंगर की सेहत को लेकर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है और जानकारी दी है कि राजवीर की हालत गंभीर बनी हुई है. सिंगर के फैंस और चाहने वाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
राजवीर के सिर में गंभीर चोट
सामने आई जानकारी की मानें, तो राजवीर की बाइक का एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उनकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में सिंगर के सिर पर गंंभीर चोटे आई हैं. वहीं, अगर राजवीर की बात करें तो सिंगर ने साल 2014 में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी.
पंजाब पुलिस में काम कर चुके हैं सिंगर
राजवीर जवांदा को ‘काली जवंदे दी’ गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा राजवीर ने ‘मिंडो तसीलदारनी’ और ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ सहित कई फिल्मों में अभिनय भी किया है. सिंगर की एक्टिंग को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है और उनके काम की सराहना की है. इतना ही नहीं बल्कि सिंगिंग में अपना करियर शुरू करने से पहले राजवीर पंजाब पुलिस में भी कार्यरत थे.
फैंस कर रहे जल्दी ठीक होने की दुआ
इसके अलावा राजवीर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग की अगर बात करें तो सिंगर को इंस्टाग्राम पर 2.4M लोग फॉलो करते हैं. वहीं, राजवीर किसी को भी इंस्टा पर फॉलो नहीं करते हैं. सिंगर की फैल फॉलोइंग खूब बड़ी है और उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिलता है. अब उनके एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद सभी परेशान हो गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar के सदाबहार गाने, जो आज भी हैं सुपरहिट