विराट कोहली को लेकर बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। वो लगातार किंग कोहली को सबके सामने टारगेट कर रहे हैं। काफी समय से राहुल वैद्य क्रिकेटर से नाराज हैं। अब लगता है राहुल वैद्य की नाराजगी उनकी नफरत में बदलती जा रही है। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के ब्लॉक करने की बात पहले भी वो कई बार कर चुके हैं। वहीं, अवनीत कौर वाले मामले के बाद तो राहुल वैद्य पर कोई और ही धुन सवार हो गई है।
सिंगर ने फिर विराट कोहली और उनके फैंस से लिया पंगा
सिंगर इन दिनों इतने बौखलाए हुए हैं कि ऊल-जुलूल बयान दे रहे हैं। पहले सिंगर ने विराट कोहली और उनके फैंस को लेकर विवादित बयान दिया था और अब वो भद्दे इशारे करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है, राहुल वैद्य तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक विराट कोहली इस मामले पर रिएक्ट नहीं करते। सिंगर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो किंग कोहली का न सिर्फ अटेंशन ग्रैब कर सकें, बल्कि ब्लॉक करने पर सफाई देने पर मजबूर हो जाएं।
जोकर कहने के बाद किया भद्दा इशारा
पहले सिंगर ने कहा था कि विराट कोहली के फैंस उनसे बड़े जोकर हैं। वहीं, अब सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें जोकर है, जो मिडिल फिंगर दिखा रहा है। अब अपने इस पोस्ट से सिंगर किंग कोहली और उनके फैंस को छेड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बोलने तक तो फिर भी ठीक था, लेकिन अब सिंगर मिडिल फिंगर दिखाकर सबके सामने भद्दे इशारों पर उतर आए हैं।

Rahul Vaidya
यह भी पढ़ें: Raftaar ने लोगों को किया सतर्क, सरकार के ‘ब्लैकआउट’ वाले आदेश का बताया क्या है मतलब?
स्टोरी पर राहुल वैद्य ने शेयर की जोकर की तस्वीर
राहुल वैद्य की इंस्टाग्राम स्टोरी देखने के बाद विराट कोहली के फैंस का गुस्सा फूट सकता है। ऐसा न हो कि फॉलोअर्स बढ़ने की जगह सिंगर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में गिरावट आ जाए। राहुल वैद्य के इन बयानों के बाद उनके फॉलोअर्स धड़ाम से नीचे आ सकते हैं। वैसे लगता नहीं है कि क्रिकेटर इन फालतू बयानों पर अपना समय बर्बाद करेंगे।