---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Guru Randhawa ने X अकाउंट किया डीएक्टिवेट? Sardaar Ji 3 कंट्रोवर्सी के बीच किया था क्रिप्टिक पोस्ट

Guru Randhawa Deactivates X Account: सिंगर गुरु रंधावा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिसे दिलजीत दोसांझ कंट्रोवर्सी से जोड़कर देखा जा रहा था। अब सिंगर ने अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 27, 2025 09:10
Guru Randhawa Deactivates X Account
गुरु रंधावा ने अपना एक्स अकाउंट निष्क्रिय कर दिया। Photo Credit- Social Media

Guru Randhawa Deactivates X Account: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। सिंगर के एक्स अकाउंट को ओपन करने पर समथिंग वेंट रॉन्ग लिखकर आ रहा है, जिससे यह साफ है कि उनका अकाउंट फिलहाल के लिए निष्क्रिय कर दिया गया है। ऐसा गुरु रंधावा की एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आने के बाद से हुआ है, जिसे सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ से जोड़कर देखा जा रहा था। दरअसल, दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं, जिसके बाद से सिंगर की फिल्म पर काफी बवाल मचा हुआ है।

गुरु रंधावा ने की थी क्रिप्टिक पोस्ट

बीते दिन गुरुवार को गुरु रंधावा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में सिंगर ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके शब्द इतने तीखे थे, जिससे साफ था कि वह इशारों-इशारों में दिलजीत दोसांझ को देश भक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं। गुरु रंधावा ने लिखा, ‘भले ही कितने विदेशी हो जांए, लेकिन आपको अपने देश के साथ कभी भी विश्वासघात नहीं करना चाहिए। कभी भी उस देश के लिए बुरा नहीं सोचना चाहिए जो उन्हें खाने के लिए देता है। भले ही आपके पास इंडियन सिटीजनशिप न हो लेकिन आप इसी देश में पैदा हुए हैं, ये याद रखना चाहिए।’

---विज्ञापन---

बिना नाम लिए निकाली भड़ास

गुरु रंधावा ने आगे लिखा, ‘इस देश ने ग्रेट आर्टिस्ट्स दिए हैं और हमें इस पर प्राउड फील करना है। प्लीज उस जगह पर प्राउड करें जहां आप पैदा हुए हैं। सिर्फ एक एडवाइस है। अब फिर से कंट्रोवर्सी शुरू मत करना और न ही इंडियन को बरगलाना शुरू करना। पीआर आर्टिस्ट से बड़ा है।’ सिंगर ने अपनी पोस्ट में पूरी भड़ास निकाल कर रख दी। उन्होंने भले ही किसी का नाम न लिया हो लेकिन नेटिजन्स समझ गए कि उनका इशारा दिलजीत दोसांझ की तरफ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने किया हानिया आमिर का सपोर्ट, Sardaar Ji 3 देखने की दी सलाह

यूजर्स ने किया ट्रोल

सिंगर गुरु रंधावा के रिक्वेस्ट करने के बावजूद भी उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। दरअसल, जैसे ही उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने यह तक कहा कि सिंगर ओछी हरकत पर उतर आए हैं और दिलजीत दोसांझ की कंट्रोवर्सी का यूज अपनी सस्ती पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। इन सब के बीच गुरु रंधावा ने बिना जस्टीफिकेशन दिए चुपचाप अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया।

First published on: Jun 27, 2025 09:10 AM

संबंधित खबरें