फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर इस वक्त इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर एक्शन तक पर फैंस चर्चा कर रहे हैं। किसी को ट्रेलर पसंद आ रहा है, तो कोई इसमें खामियां बता रहा है। 3 मिनट 37 सेकंड के इस ट्रेलर ने फिलहाल पूरे हिंदुस्तान का ध्यान खींच लिया है। चाहे ट्रेलर किसी को पसंद आए या न आए, लेकिन ये टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। वहीं, इस ट्रेलर का एक सीन फैंस को सलमान खान के पुराने केस की याद दिला देगा, जहां से उनकी एक फोटो वायरल हुई थी।
सलमान ने ट्रेलर में पुलिस स्टेशन में दिखाया स्वैग
अब आप भी सोच रहे होंगे कि ‘सिकंदर’ का ट्रेलर का उनकी पुरानी वायरल फोटो से क्या कनेक्शन हो सकता है? तो वो आपको तब समझ आएगा जब आप सलमान खान की एक सालों पुरानी वायरल तस्वीर को देखेंगे। दरअसल, ट्रेलर में 29 सेकंड पर जब आप रुकेंगे, तो आपको सलमान खान पुलिस स्टेशन में बैठे हुए नजर आएंगे। वो पुलिस वालों के बीच घिरे हुए हैं।
ट्रेलर से मैच हो रही वायरल फोटो
इतना ही नहीं वो जिस स्टाइल से पुलिस स्टेशन में चेयर पर बैठे हुए हैं, वो किसी को भी उस तस्वीर की याद दिला देगा जो सलमान खान की पुलिस स्टेशन से सालों पहले सामने आई थी। उस पुरानी तस्वीर में भी एक्टर पुलिस के साथ इसी तरह स्वैग में बैठकर बातें करते हुए नजर आए थे। सालों पहले वायरल हुई उस फोटो में सलमान खान की जो बॉडी लैंग्वेज थी, वही अब ‘सिकंदर’ के ट्रेलर में नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ का विलेन कौन? सलमान खान के आगे जो पड़ा फीका, ‘बाहुबली’ से है खास कनेक्शन
वायरल हुआ ट्रेलर
अब ये ट्रेलर और खासकर वो सीन देखने के बाद फैंस को भी नॉस्टेल्जिया महसूस होगा। अब ट्रेलर ने एक बार फिर लोगों को भाईजान के पुराने स्वैग की याद दिला दी है। वहीं, दूसरी तरफ ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। महज 1 घंटे के अंदर ट्रेलर को करीब 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।