सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘सिकंदर’ के ट्रेलर को नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने ऑफिशियल यूट्यूबर चैनल पर शेयर किया है। फैंस में इस ट्रेलर के लिए पहले ही बेहद एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। वहीं, अब ट्रेलर रिलीज हो गया है। अगर आपने भी इस फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है और जानना चाहते हैं कि ये कैसा है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर की बात करें तो इसमें सलमान खान जबरदस्त एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में रश्मिका मंदाना भी कमाल की एक्टिंग कर रही हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने ही स्वैग में नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर देखने लायक है और ये फैंस को भी खूब पसंद आ रहे हैं।
यूजर्स ने क्या कहा?
‘सिकंदर’ के ट्रेलर पर अगर यूजर्स के कमेंट्स की बात करें तो लोगों ने इस पर पॉजिटिव रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने फिल्म के ट्रेलर पर कमेंट करते हुए लिखा कि सलमान भाई रॉकस्टार। दूसरे यूजर ने लिखा कि मजा ही आ गया। तीसरे यूजर ने कहा कि बाप लेवल ट्रेलर। एक और यूजर ने कहा कि सलमान खान अपने स्वैग में हैं। एक अन्य ने लिखा कि सिकंदर तो हिट है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस ट्रेलर को देखने के बाद किए हैं।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज की बात करें तो फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए एकदम तैयार है। फैंस को भी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि सलमान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करती है। मेकर्स को भी फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं। अब टिकट खिड़की पर इसे लोगों का कितना प्यार मिलता है, ये इसके रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा।
यह भी पढ़ें- धनश्री का हुआ तलाक, पर लोगों के निशाने पर सुरभि चांदना क्यों? क्या है वजह?