---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sikandar BO Day 1 Prediction: पहले दिन कैसी रहेगी फिल्म की कमाई, छावा को छोड़ेगी पीछे?

सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस भाईजान की इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में जा रहे हैं। इसी बीच पहले दिन की कमाई को लेकर क्या कहता है ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान, चलिए आपको बताते हैं।  

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 30, 2025 06:58
Sikandar Collection Prediction Day 1
Sikandar Collection Prediction Day 1

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को ईद से एक दिन पहले रिलीज किया जा रहा है, जिससे ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत कर सकती है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग में करीब 9 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि 2025 में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है। इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म छावा ने ही एडवांस बुकिंग के मामले में ‘सिकंदर’ से ज्यादा कमाई की थी।

‘सिकंदर’ से होगी शानदार वापसी?

‘सिकंदर’ सलमान खान के लिए बेहद अहम फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि उनकी पिछली रिलीज ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इस बार सलमान ए.आर. मुरुगदोस के निर्देशन में बनी इस एक्शन-ड्रामा के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

---विज्ञापन---

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को देशभर में 5,500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इसे कुल 22,000 से ज्यादा शोज मिलने की उम्मीद है। इनमें से 19,000 से ज्यादा शोज पहले ही ऑनलाइन लिस्ट किए जा चुके हैं, जबकि 3,000 और जोड़े जाने वाले हैं। ऐसे में सलमान की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की संभावना जताई जा रही है।

---विज्ञापन---

क्या ‘सिकंदर’ तोड़ पाएगी ‘छावा’ का रिकॉर्ड?

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने साल 2025 में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है। फिल्म ने अपने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, ‘सिकंदर’ रविवार को रिलीज हो रही है और इसे सोमवार को ईद का भी फायदा मिलेगा। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सलमान की ये फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।

ईद पर सलमान की फिल्मों का दबदबा हमेशा से देखा गया है। ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों ने त्योहार के मौके पर शानदार प्रदर्शन किया था। अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘सिकंदर’ भी इसी परंपरा को कायम रखते हुए विक्की कौशल की ‘छावा’ को पीछे छोड़ पाएगी।

दर्शकों की प्रतिक्रिया तय करेगी फिल्म का भविष्य

भले ही एडवांस बुकिंग और स्टार पावर के चलते ‘सिकंदर’ को मजबूत शुरुआत मिल रही हो, लेकिन फिल्म का असली खेल वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा। अगर दर्शकों और क्रिटिक्स से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो ये बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है। वहीं, अगर फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन दर्शकों को पसंद नहीं आया, तो सलमान को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल सकती।

फिल्म की सफलता इस बात पर भी निर्भर करेगी कि इसकी कहानी दर्शकों के साथ कितनी गहराई से जुड़ पाती है। क्योंकि ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, ऐसे में सलमान के दमदार एक्शन सीक्वेंस, डायलॉग्स और स्टाइल फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी साबित हो सकते हैं।

क्या ईद पर लौटेगा सलमान का दबदबा?

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई नए सितारे उभरकर सामने आए हैं, लेकिन सलमान खान की फैन फॉलोइंग अभी भी जबरदस्त है। उनकी हर फिल्म को एक बड़ा ओपनिंग वीकेंड मिलता है। अगर ‘सिकंदर’ को दर्शकों का प्यार मिला, तो ये फिल्म सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘जिंदगी एक खेल है…’, क्या पुराने और आने वाले रिलेशनशिप की ओर है मलाइका अरोड़ा का इशारा?

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 30, 2025 06:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें