---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sidhu Moosewala के जाने के बाद कितने बदल गए पिता? तीसरी बरसी से पहले छलका दर्द

सिद्धू मूसेवाला की तीसरी बरसी से पहले उनके पिता बलकौर सिंह ने एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें याद किया। मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 21, 2025 16:27

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को याद किया। बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मौत को तीन साल हो जाएंगे। बलकौर सिंह ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह और सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप सिंह साथ में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों ने गुलाबी पगड़ी पहनी हुई है और मुस्कुराते हुए एक सेल्फी ले रहे हैं।

“अब मैं पहले जैसा नहीं रहा”

बलकौर सिंह ने कैप्शन में लिखा, “इन तीन सालों में बहुत कुछ बदल गया है। मैंने देखा कि मेरे अपने ही लोग मेरे खिलाफ हो गए, बार-बार ऐसा हुआ। जब कोई अपना धोखा देता, तो मैं हैरान रह जाता। मेरा शांत स्वभाव अब थोड़ा सख्त हो गया है। मेरी आराम की जिंदगी में मुश्किलें आईं और मैं बदल गया। और ये बदलाव जरूरी था, क्योंकि जब भी मैंने दिल से किसी पर भरोसा किया, तब सच बहुत कड़वा निकला और वो हमेशा कहा करता था कि नहीं!”

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे लिखा, “अब मैं पहले जैसा नहीं रह सकता। मेरे सोचने के तरीके और बदलाव की वजह से लोगों ने मुझसे विरोध किया, लेकिन मैंने सबकुछ सहा। हर बार जब मैं अपने बेटे के पास खड़ा होता, मैं कहता- ‘बेटा देख, मैं कितना बदल गया हूँ। अब मैं पहले जैसा नहीं रहा। अब मैं तू बन गया हूं और तू हमेशा मेरे कंधों पर है।’ जब मैंने आखिरी बार तुझे उठाया, तो मैं तेरा मासूम चेहरा महसूस कर सका।”

बलकौर सिंह ने आगे कहा, “जो लोग मेरे खिलाफ हो गए और जो मेरे साथ खड़े रहे, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर तुम भी मेरे जितना गुस्सा महसूस करते, तो आज हालात कुछ और होते।अब मैं ज्यादा बातें नहीं करता, ज्यादा हँसता भी नहीं। मुझे अब अकेले रहना या अकेले सोचना अच्छा लगता है। लेकिन आज मैं ये सब कहना चाहता था, क्योंकि तेरे बिना अब जीने का मन नहीं करता। तेरा पिता तेरी यादों में ही जी रहा है।”

---विज्ञापन---

सिद्धू मूसेवाला की हत्या

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में कार में बैठे हुए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय वह 28 साल के थे। सिद्धू उन 424 लोगों में से एक थे जिनकी सुरक्षा एक दिन पहले कम कर दी गई थी। जिस दिन उनकी हत्या हुई, उस दिन उनके साथ चार की जगह सिर्फ दो कमांडो थे। उनके दोस्तों के मुताबिक,वह एक निजी कार में सफर कर रहे थे क्योंकि उनकी थार SUV में पांच लोग नहीं बैठ सकते थे।

ये भी पढ़ें- मर्डर के आरोप में जेल जाने के बाद आया Nusraat Faria की जिंदगी में तूफान, बोलीं- ट्रॉमा गहरा है…’

 

 

 

 

First published on: May 21, 2025 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें