कियारा ने ससुराल में नहीं बनाया खाना
दरअसल, कियारा से इंटरव्यू के दौरान कई सवाल किए गए। जब एक्ट्रेस से ये सवाल किया गया कि, आपने शादी के बाद अपनी पहली रसोई में क्या बनाया था। इस पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए जवाब दिया- सच कहूं तो मैंने अभी तक कुछ भी नहीं बनाया। मैंने पानी ही उबला होगा।
सिद्धार्थ हैं बेहतरीन कुक (Sidharth Malhotra)
इंटरव्यू में बात करते हुए कियारा ने आगे कहा- मैं अपने आपको बहुत लकी मानती हूं। उन्होंने कहा मेरी पति सिद्धार्थ बहुत अच्छे कुक हैं। ज्यादातर वो खाना बना लेते हैं और मैं खा लेती हूं। अपने पति की फेवरेट डिश बताते हुए कियारा ने बताया कि, वो रोटी बहुत अच्छी बना लेते हैं। रोटी को सही तरह से बनाना काफी मुश्किल है लेकिन वो बना लेते हैं।
कियारा आडवाणी का वर्कफ्रंट
बात करें कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट कि तो एक्ट्रेस को लास्ट ‘सत्य प्रेम की कथा’ में देखा गया था। इस फिल्म में कियारा के साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आए थे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि, कियारा आडवाणी एक्शन थ्रिलर वॉर 2 में भी नजर आ सकती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस गेम चेंजर तेलुगु फिल्म में राम चरण के साथ दिखाई देंगी।