पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा भारत अपना गुस्सा दिखा रहा है। इस हमले में कई बेगुनाह लोगों की हत्या हुई है और उनके परिवार वालों का इस वक्त बुरा हाल है। किसी ने अपने पिता को खोया, तो किसी ने भाई, बेटे और पति को अपनी आंखों के सामने दम तोड़ते हुए देखा है। आतंकवाद की इस दहशत के बाद उन परिवारों के साथ-साथ पूरे देश का खून खोल उठा है। ऐसे में सिनेमा जगत के सितारे भी इस घटना पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के सिद्धार्थ आनंद
अब मशहूर फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद का भी कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर रिएक्शन सामने आया है। सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने जज्बात बयां किए हैं। मासूमों की हत्या पर उन्हें कितना गुस्सा आ रहा है, इसका अंदाजा आप उनकी उस क्लिप से लगा सकते हैं, जो उन्होंने अपने ऑफिशियल X हैंडल से शेयर किया है। आपको बता दें, ये उन्हीं की फिल्म ‘फाइटर’ का सीन है, जो अब उन्होंने शेयर किया है।
‘फाइटर’ का खास क्लिप किया शेयर
इस क्लिप में ऋतिक रोशन और ऋषभ साहनी नजर आ रहे हैं। ऋतिक फिल्म में इंडियन एयर फोर्स अफसर थे, जबकि ऋषभ साहनी इसमें विलेन बने थे। अब इन दोनों का इंटेंस फाइट सीन सिद्धार्थ आनंद ने शेयर किया है, जो जबरदस्त वायरल हुआ था। वीडियो में भारत का रक्षक (ऋतिक रोशन) विलेन को जमकर पीट रहा है। वीडियो में ऋतिक कहते हैं- ‘पाकिस्तान होगा तेरा बाप, पर हिंदुस्तान मेरी मां है। POK का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर। तुमने ऑक्यूपाइ किया है, मालिक हम है।’
---विज्ञापन---— Siddharth Anand (@justSidAnand) April 25, 2025
यह भी पढ़ें: Kapkapiii: टीजर देख छूट जाएगी ‘कपकपी’, भूतों की दुनिया में ले जाएंगे Tusshar Kapoor और Shreyas Talpade
सिद्धार्थ आनंद ने पाकिस्तान को दी धमकी
वीडियो में आगे कहा गया है, ‘तुझ जैसे टेररिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए तो हर गली, हर मोहल्ला, चप्पा-चप्पा IOP बन जाएगा- इंडिया ऑक्यूपिएड पाकिस्तान। जय हिन्द।’ अब सिद्धार्थ आनंद ने इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान की चेतावनी दी है और उन्हें बताया है कि भारत चाहे तो क्या कुछ कर सकता है।