भारत के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल सिर्फ अपने शानदार खेल से ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। बीते कुछ सालों में उनका नाम कई चर्चित हस्तियों के साथ जोड़ा गया है, जिनमें सारा तेंदुलकर और सारा अली खान का नाम सबसे ऊपर रहा है। हाल ही में अवनीत कौर के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाहों ने भी काफी तूल पकड़ा। लेकिन अब खुद शुभमन ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और साफ कर दिया है कि उनका किसी के साथ कोई रिश्ता नहीं है।
शुभमन गिल का करियर पर फोकस
‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ के साथ इंटरव्यू में शुभमन गिल ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन सालों से सिंगल हैं और अभी उनका पूरा ध्यान अपने क्रिकेट करियर पर है। शुभमन ने हंसते हुए कहा, ‘कई बार तो ऐसी खबरें आती हैं जिनमें जिन लोगों का नाम मेरे साथ जोड़ा जाता है, उनसे मैं कभी मिला भी नहीं हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि अफवाहें इतनी दूर तक फैल जाती हैं कि खुद उन्हें भी समझ नहीं आता कि आखिर ये बातें शुरू कहां से होती हैं।
शुभमन के पास प्यार के लिए समय नहीं!
शुभमन ने इस इंटरव्यू में ये भी साफ किया कि क्रिकेटर की जिंदगी में रिलेशनशिप निभाना बेहद मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि वो साल में लगभग 300 दिन टीम के साथ ट्रैवलिंग में बिताते हैं और ऐसे में किसी के साथ रिश्ते को समय देना नामुमकिन हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘मेरा पूरा ध्यान अपने खेल पर है और फिलहाल मेरी प्राथमिकता सिर्फ मेरा करियर है।’
लिंकअप रूमर्स को बताया झूठा
हाल ही में अवनीत कौर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज थीं कि वो दुबई में शुभमन के एक मैच के दौरान मौजूद थीं और दोनों को साथ देखा गया था। हालांकि, शुभमन ने इस बात को भी खारिज करते हुए साफ कहा कि उन्होंने अवनीत से कभी मुलाकात तक नहीं की है। इस बयान से ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई निजी संबंध नहीं है।
सारा तेंदुलकर को भी नहीं कर रहे डेट
सारा तेंदुलकर के साथ भी शुभमन का नाम लंबे समय तक जुड़ता रहा है। दोनों को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते देखा गया था, जिससे फैंस को शक हुआ था कि शायद दोनों के बीच कुछ खास है। लेकिन अब शुभमन के हालिया बयान से साफ हो गया है कि वो अपनी निजी जिंदगी में पूरी तरह अकेले हैं और किसी भी तरह के रिलेशनशिप में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन से किया इनकार, तो यूजर्स ने पूछ डाले मुश्किल सवाल