---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shriya Saran के नाम पर फर्जीवाड़ा, एक्ट्रेस ने फैंस को किया अलर्ट

Shriya Saran Alert Fans About Scam: अदिति राव हैदरी के बाद अब श्रिया सरन के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करके फैंस को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 19, 2025 16:09
Shriya Saran
Shriya Saran. image credit- social media

Shriya Saran Alert Fans About Scam: आजकल अभिनेत्रियों के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है. हाल ही में अदिति राव हैदरी के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. अदिति ने फैंस और लोगों को एक पोस्ट के जरिए सतर्क रहने की सलाह दी थी. इसके बाद अब एक्ट्रेस श्रिया सरन के साथ फर्जीवाड़े का मामले सामने आया है. इसकी जानकारी खुद श्रिया सरन ने पोस्ट के जरिए दी है.

सरन ने शेयर किया पोस्ट

अभिनेत्री श्रिया सरन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस श्रिया सरन ने व्हाट्सएप का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उनकी फोटो लगी है और नंबर पर नाम लिखा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए सरन ने इसके कैप्शन में लिखा है कि ये बेवकूफ कोई भी हो, प्लीज लोगों को मैसेज लिखना और समय बर्बाद करना बंद करो. ये सच में बहुत अजीब है, लोगों का समय बर्बाद हो रहा है और मुझे बहुत बुरा लग रहा है.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं सरन?

श्रिया सरन ने आगे लिखा कि ये मैं नहीं हूं और ना ही ये मेरा नंबर है. ये इंसान उन लोगों तक जा रहा है, जिनकी मैं रिस्पेक्ट करती हूं या जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं. ये बहुत अजीब है, तुम ऐसा करने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हो? जाओ, जिंदगी जियो, किसी को परेशान ना करो. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक स्टोरी पोस्ट करके इससे दूर रहने की सलाह दी है और सतर्क रहने को कहा है.

अदिति के नाम पर भी हुआ था फर्जीवाड़ा

सरन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे एक दोस्त ने कॉल करके बताया कि कोई मेरे नाम से लोगों से कॉन्टैक्ट कर रहा है. इस फेक नंबर से दूर रहें, कोई भी वर्क बुकिंग या पेमेंट ना करें. इसके पहले अदिति के साथ ऐसा हुआ था. एक्ट्रेस ने भी पोस्ट शेयर करके लोगों को अलर्ट किया था और कुछ भी अजीब होने पर उनकी टीम से संपर्क करने के लिए कहा था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Vikram Bhatt के को-एक्टर को पुलिस ने किया अरेस्ट, 30 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला

First published on: Nov 19, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.