पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक शो को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच अब शो के पॉपुलर केरेक्टर एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जो फैंस को कंफ्यूज कर रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर शिवाजी ने ऐसा क्या शेयर किया है, तो आपको बता देते हैं कि शिवाजी ने अपना फेमस डायलॉग बोला है। आइए जानते हैं इस पोस्ट के बारे में…
शिवाजी ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, शिवाजी साटम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों के बीच चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट में शिवाजी ने लिखा है कि कुछ तो गड़बड़ है और एक चमकते हुए सितारे का साइन। जैसे ही शिवाजी का ये पोस्ट सामने आया, तो लोगों ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया और कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बारिश कर दी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स हुए एक्साइटेड
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि येस सर, वेलकम बैक। दूसरे यूजर ने कहा कि आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि एसीपी सर इज कमिंग बैक। एक और यूजर ने कहा कि बहुत एक्साइटेड हूं। एक ने कहा कि फाइनली सर कमबैक। एक और ने लिखा कि मतलब समझ गए सर, वेलकम बैक। एक और ने कहा कि आपका बहुत इंतजार है।

Shivaji Satam
शो में वापसी कर सकते हैं साटम
इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स शिवाजी का वेलकम कर रहे हैं। हालांकि, शिवाजी के इस पोस्ट से ये क्लियर नहीं होता है कि वो शो में आ रहे हैं या नहीं, लेकिन लोगों ने इसे एक हिंट के तौर पर लिया है और सभी समझ रहे हैं कि शो में शिवाजी की जल्दी ही वापसी होने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ टाइम पहले ये भी सुनने में आया था कि शिवाजी शो में फिर से रि-एंट्री करेंगे। अब वक्त के साथ ही पता लगेगा कि शिवाजी के इस पोस्ट का क्या मतलब है और वो शो में आ रहे हैं या नहीं?

Shivaji Satam
यह भी पढ़ें- Preity Zinta ने Yuzi Chahal के लिए लिखी लंबी पोस्ट, पहली बार कहां हुई थी दोनों की मुलाकात?