Shilpa Shinde: टीवी इंडस्ट्री से बेहद खुशी की खबर सामने आ रही है. पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली शिल्पा शिंदे को लोगों ने खूब पसंद किया था. हालांकि, कुछ सालों से उन्होंने शो को छोड़ दिया था और वो शो में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. जी हां, अब सुनने में आ रहा है कि 9 साल बाद फिर से पुरानी ‘अंगूरी भाभी’ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिल्पा शिंदे ने वर्तमान की ‘अंगूरी भाभी’ यानी शुभांगी अत्रे को रिप्लेस कर दिया है. जैसे ही फैंस के कानों में ये खबर पड़ी, तो हर कोई खुशी से जूम उठा. इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा भी होने लगी कि पुरानी अंगूरी भाभी 9 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









