---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shilpa Shetty से हुई कौन-सी ‘मिस्टेक’? क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘मैं गलत थी…’

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने अब सोशल मीडिया पर किसी से माफी मांगी है। एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए काफी कुछ कह दिया है। उनका पोस्ट किसकी और इशारा कर रहा है? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 23, 2025 16:22
Shilpa Shetty
Shilpa Shetty File Photo

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में यूं तो कई बड़ी मुश्किलें आई हैं। पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का जेल जाना हो या फिर ED की रेड हो, शिल्पा शेट्टी ने कभी भी सोशल मीडिया पर अपने दुखों और तकलीफों का जिक्र नहीं किया। वहीं, अब शिल्पा शेट्टी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर सरेआम अपनी गलती कबूल करती हुई नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं, शिल्पा शेट्टी क्या कह रही हैं?

गलतियों को लेकर क्या बोलीं शिल्पा शेट्टी?

दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी से एक खास मैसेज शेयर किया है। शिल्पा ने एक पन्ने की तस्वीर शेयर की है। इसमें बहानों को लेकर काफी कुछ लिखा हुआ है। इसपर लिखा है, ‘बहाने, ‘बुरे बहाने देने से अच्छा है कोई बहाने न दें।’ हम सभी गलतियां करते हैं। प्रॉब्लम गलतियां करने की नहीं है, बल्कि समस्या ये है कि गलती करते समय हम कभी-कभी हम खुद को डिफेंड करने के लिए किस हद तक चले जाते हैं। गलती ने हमें कितने ही गहरे गड्ढे में डाल दिया हो, जितना ज्यादा हम खुद को समझाने की कोशिश करते हैं, ये उतना ही गहरा होता जाता है।’

---विज्ञापन---
Shilpa Shetty

Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी ने सरेआम कबूली गलती

इस पोस्ट में आगे लिखा है, ‘अगर हम बस ये कहें, ‘मैं गलत थी’ और मूव ऑन कर लें, तो हम अपना इतना टाइम और एनर्जी बर्बाद नहीं करेंगे और हमारे आस-पास के लोग हमारी ज्यादा इज्जत करेंगे। मैं किसी भी गलती को शांति से मानने की कोशिश करूंगी। आज ही मानो और फिर आगे बढ़ो।’ शिल्पा शेट्टी ने तो सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर कर दिए हैं, लेकिन फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर शिल्पा किस बात की तरफ इशारा कर रही हैं? उनसे कौन-सी गलती हो गई है?

Why did shilpa do that ??
byu/lokifromelbaph inBollyBlindsNGossip

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Video: शादी के 5 साल बाद पति से लिया था तलाक, 39 की उम्र में सिंगल हैं मशहूर एक्ट्रेस

क्या है शिल्पा शेट्टी का गुनाह?

आपको बता दें, हाल ही में शिल्पा शेट्टी का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पोज दे रही थीं। जैसे ही विवेक ओबेरॉय आए शिल्पा शेट्टी वहां से हटकर सिद्धार्थ की दूसरी तरफ जाकर खड़ी हो गईं। अब उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे शिल्पा ने जानकर विवेक को इग्नोर किया हो। इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 23, 2025 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें