Shilpa Shetty, Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों की चर्चा होती है. इस बीच अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने फिर से बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अब ऐसा क्या हुआ कि शिल्पा और राज फिर से कोर्ट पहुंचे हैं? तो आइए जानते हैं…
60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला
दरअसल, शिल्पा और राज ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले को खारिज करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. शिल्पा और राज के खिलाफ ये शिकायत जुहू निवासी व्यवसायी दीपक कोठारी ने दर्ज कराई है. दीपक लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं.
शिल्पा और राज ने किया अनुरोध
शिल्पा और राज पर Best Deal TV से लगभग 60 करोड़ रुपये निजी इस्तेमाल के लिए निकालने का आरोप है. अब इसी मामले में कपल के वकील प्रशांत पाटिल ने रिट याचिका दायर की है. शिल्पा और राज ने इस मामले में कोर्ट से अपील की है कि एफआईआर को रद्द किया जाए और इसके अलावा पुलिस को मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं करने, साथ ही उनकी याचिकाओं पर सुनवाई होने तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के आदेश को रद्दे करने का अनुरोध भी किया है.
20 नवंबर तक स्थगित हुई सुनवाई
बता दें कि इस मामले में सोमवार को चीफ जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंखड की पीठ के समक्ष सुनवाई हुई है. कोर्ट ने अब 20 नवंबर तक के लिए अगली सुनवाई को स्थगित कर दिया है. साथ ही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दिया गया है. बता दें कि इस मामले में एक्ट्रेस से भी आर्थिक अपराध शाखा ने चार घंटे तक पूछताछ भी की थी. हालांकि, ये पूछताछ एक्ट्रेस के घर पर ही की गई थी.
यह भी पढ़ें- ‘एक साल से एक भी रात चैन की नींद…’, गहरे दर्द से गुजर रहीं Celina Jaitly, यूएई की जेल में है भाई










