---विज्ञापन---

Shehzada Film Trailer: ‘शहजादा’ का ट्रेलर रिलीज, कार्तिक आर्यन ने एक्शन से लूटी महफिल, अल्लू अर्जुन को देंगे टक्कर?

Shehzada Trailer: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर और रोहित धवन अभिनीत फिल्म भी 10 फरवरी को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शहजादा 2020 में आई तेलुगु फिल्म ‘अला’ की ऑफिशियल हिंदी […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jan 12, 2023 18:52
Share :

Shehzada Trailer: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर और रोहित धवन अभिनीत फिल्म भी 10 फरवरी को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शहजादा 2020 में आई तेलुगु फिल्म ‘अला’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। Ala में अभिनेता अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

ट्रेलर के साथ फुल कॉमेडी मूवी

यह पहली बार होगा जब कार्तिक आर्यन किसी फिल्म में ‘लार्जर देन लाइफ’ जैसा एक्शन करते नजर आएंगे। इसकी झलक ट्रेलर में नजर आ रही है। ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी से भरपूर है। ‘शहजादा’ के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक जगह एसएस राजामौली का नाम भी लेते हुए नजर आते हैं।

---विज्ञापन---

कार्तिक ने ट्रेलर को ड्रॉप करते हुए लिखा, “शहजादा आ रहा है 10 फरवरी केवल थिएटर्स में। शहजादा में 32 वर्षीय अभिनेता, ‘बंटू’ के चरित्र को चित्रित करते हैं। वीडियो में, यह सामने आता है कि जबकि वह वास्तव में एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है, उसका पालन-पोषण एक मध्यम वर्गीय परिवार ने किया है।

जानें कैसा हैं ट्रेलर

ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि कार्तिक आर्यन एक शहजादे के रोल में हैं। ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के किरदार में कई शेड्स नजर आएंगे। ट्रेलर में भी वह कभी कॉमेडी करते तो कभी दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर की शुरुआत में कार्तिक आर्यन कहते हैं, ‘जब बात फैमिली पर आती है तो डिस्कशन नहीं, एक्शन करते हैं।’ इसी डायलॉग से फिल्म की कहानी का हिंट मिल गया है। कार्तिक आर्यन ‘शहजादा’ में अपने परिवार और उसकी आन-बान और शान को बचाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं।

इस दिन फिल्म होगी रिलीज

‘शहजादा’ 23 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी नजर आएंगी। जहां ‘शहजादा’ में परेश रावल, कार्तिक आर्यन के पिता के रोल में हैं, वहीं मनीषा कोइराला मां का रोल निभा रही हैं। वहीं कृति सेनन हमेशा की तरह एक ग्लैमरस रोल में हैं। ‘शहजादा’ में राजपाल यादव भी हैं। लेकिन क्या वह वैसा ही जलवा बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएंगे, जैसा अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमूलू’ ने दिखाया था, यह देखने वाली बात होगी।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jan 12, 2023 05:50 PM
संबंधित खबरें