Shehnaaz Gill Fan Viral Video: एक्ट्रेस शहनाज़ गिल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। आए दिन उनके फैंस उनसे मिलने के लिए दीवानगी की हद पार करते देखे जा रहे हैं। इस बीच उनके एक और जबरा फैन का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल (Shehnaaz Gill) हो रहा है। एक बार फिर फैंस के प्रति शहनाज का व्यवहार लोगों का दिल जीत रहा है।
ऑनलाइन सामने आए लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज की फैन उन्हें देखते ही खुशी के मारे रो पड़ती है। यहां तक कि सना को उपहार देने के लिए वो घुटने के बल बैठ जाती है। क्लिप में फैन को खुशी के आंसू बहाते हुए और शहनाज को उन्हें गले लगाते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill Fan Viral Video: फिर दिखी फैन के लिए शहनाज गिल की दरियादिली, अपने बॉडीगार्ड यूं हड़काया
शहनाज गिल ने फैन के लिए फिर दिखाई दरियादिली
पैपराजी वीरल भयानी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में शहनाज़ फैन (Shehnaaz Gill Fan Video) को गले लगाती और सांत्वना देती हुई दिखाई दे रही हैं। चीजें तब आश्चर्यजनक मोड़ लेती हैं जब सिक्योरिटी से एक महिला उस फैन को हटाने की कोशिश करती है तो सना तुरंत उसे रोक देती हैं और उंगली दिखाते हुए दूर रहने का इशारा करती हैं। इसके बाद वो फैन रोते हुए घुटने के बल बैठकर शहनाज को कड़ा पहनाने की बात कहती है। लेकिन एक्ट्रेस उसे खड़े होने के लिए कहती हैं।
यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10: आठ साल की नन्हीं गुंजन ने मारी बाजी, रुबीना समेत अन्य कंटेस्टेंट को हराया
वीडियो सना बार-बार कहती हैं कि आप पहले खड़े हो जाओ। यही नहीं उस महिला का दिल रखने के लिए शहनाज उसी के हाथ से कड़े को अपनी कलाई पर पहनती हैं। ये फैन यहीं नहीं रुकती, बल्कि इसके बाद वो शहनाज़ को एक अंगूठी भी देने की कोशिश करती है, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे लेने से इंकार कर दिया। इसके बजाय एक्ट्रेस ने अपनी फैन को गले लगाते हुए गाल पर किस किया। क्लिप में फैन को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, “मेरा सपना पूरा हो गया। थैंक यू गॉड।’
शहनाज़, जिन्होंने पंजाबी फ़िल्मों ‘काला शाह काला’, ‘डाका’ और हाल ही में ‘होन्सला रख’ में काम किया है, इसके अलावा उन्होंने कुछ म्यूजिक एलबम्स भी किए हैं। उनकी लोकप्रियता, साल 2019 में बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद से आसमान छू रही है। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब दिल जीता।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें