---विज्ञापन---

Reena Roy के साथ रिलेशन में थे Shatrughan Sinha, फिर क्यों की Poonam से शादी?

Shatrughan Sinha: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर के चर्चे हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं। जी हां, गॉसिप गलियारों में भी दोनों को लेकर खूब बातें आज भी सुनने को मिल जाती हैं। आइए जानते हैं कि दोनों के बीच कैसा रिश्ता था?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 9, 2024 21:16
Share :
Shatrughan Sinha, Poonam Sinha
Shatrughan Sinha, Poonam Sinha

Shatrughan Sinha: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा ही फैंस की पहली पसंद रहे हैं। अभिनेता ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। शत्रुघ्न की पर्सनल लाइफ के चर्चे एक समय में बॉलीवुड के गलियारों में जोरों पर रहते थे। शत्रुघ्न की लव लाइफ और उनकी मैरिड लाइफ दोनों ही सुर्खियों में रही है। हालांकि अब एक्टर ने इसके बारे में बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पर क्या कहा?

शत्रुघ्न सिन्हा थे सीरियस रिलेशन में

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर के चर्चे एक समय पर जोरों पर थे। अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो अपने रिलेशन को लेकर बहुत ही ज्यादा सीरियस थे। हालांकि उनकी शादी नहीं हो पाई, ये एक अलग बात है, लेकिन ये रिश्ता 7-8 सालों तक चलता रहा। बाद में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।

---विज्ञापन---

पूनम सिन्हा ने दी पूरी छूट

रीना रॉय और शत्रुघ्न का ये रिश्ता उनकी शादी तक चलता रहा। हालांकि जब दोनों के बीच सब खत्म हो गया तो रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर ली थी। इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो उसमें कहा गया है कि पूनम सिन्हा ने शत्रुघ्न-रीना को पूरी छूट दी थी और वो जानती थीं कि दोनों रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। पूनम का मानना था कि शत्रुघ्न कभी किसी के लिए उन्हें नहीं छोड़ेंगे और हुआ भी यही।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Shatrughan Sinha (@shatrughansinhaofficial)

कपिल शर्मा के शो में बोले एक्टर

बता दें कि साल 1980 में दोनों की शादी हुई थी। इस शादी से पूनम और शत्रुघ्न को जुड़वा बेटे लव-कुश हुए और बाद में सोनाक्षी हुईं। इतना ही नहीं कपिल शर्मा के शो में एक बार एक्टर ने बताया भी था कि शादी के बाद रीना के लिए उनकी फीलिंग खत्म हो जाएंगी, लेकिन वो नहीं हुई थी। हालांकि, लोगों को ऐसा ही लगता था।

हिंदी सिनेमा को दीं कमाल की फिल्में

इसके साथ ही अगर शत्रुघ्न के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई कमाल की फिल्में दी हैं। एक्टर ने 6 सालों तक अलग-अलग फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने बतौर लीड फिल्में कीं और लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया। आज भी एक्टर की बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें खूब पसंद भी करते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…’, Sushmita Sen और उनकी बेटियों को लेकर ये क्यों बोले Rohman Shawl?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 09, 2024 09:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें