---विज्ञापन---

‘मैं स्टार नहीं बनना चाहता था…’ जब अपने आखिरी इंटरव्यू में Shashi Kapoor ने खोले थे कुछ ‘राज’

Shashi Kapoor Death Anniversary: आज, 4 दिसंबर को बॉलीवुड इंडस्ट्री के कपूर खानदान से आने वाले दिग्गज अभिनेता शशि कपूर की 6वीं पुण्य तिथि है। दिवंगत एक्टर ने एक बार अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि वे फिल्मों में क्यों आए?

Edited By : Vandana Saini | Updated: Dec 4, 2023 07:15
Share :
Shashi Kapoor Death Anniversary
Shashi Kapoor Death Anniversary (Image Credit - Social Media)

Shashi Kapoor Death Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा खानदार माने जाने वाले कपूर खानदान ने इंडस्ट्री को कई बड़े एक्टर और डायरेक्टर दिए हैं। उन्हीं में से एक लेजेंडरी एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) भी थे। वो बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर और फिल्म निर्माताओं में से एक थे। एक्टर का जन्म 18 मार्च, 1938 को कोलकाता में हुआ था और एक्टर का निधन लंबी बीमारी के बाद 4 दिसंबर, 2017 को हुआ था। आज यानी 4 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता की छठी पुण्यतिथि है। शशि कपूर अपने दौर के खूबसूरत और हैंडसम एक्टर में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीता।

शशि कपूर ने महज चार साल की उम्र में ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी। 70 के दशक में शशि कपूर भी उन अभिनेताओं में से एक थे, जिन्होंने बॉलीवुड पर राज किया। एक्टर ने ‘चोर मचाये शोर’, ‘दीवार’, ‘कभी – कभी’, ‘दूसरा आदमी’, ‘त्रिशूल’, ‘ नमक हलाल’, ‘दो और दो पांच’, ‘शान’ और ‘सत्यम शिवम् सुन्दरम’ जैसी हिट फिल्मों काम किया, जिनको आज भी याद और पसंद किया जाता है।

---विज्ञापन---

Shashi Kapoor ने क्यों रखा फिल्मों में कदम?

हालांकि, एक्टर ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में अपने करियर और फिल्म लाइन के बारे में बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने फिल्मों में कदम क्यों रखा? अपने आखिरी इंरव्यू में शशि कपूर ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बात की और बताया था कि ‘रंगमंच हमेशा से मेरा पहला प्यार था और अब भी है। जब मैं फिल्मों में आया तो इसका मकसद नौकरी पाना और जो भूमिकाएं मुझे मिलीं उन्हें शिद्दत से करना था’।

उन्होंने आगे कहा था, ‘मैं अपने परिवार का समर्थन करने के लिए उतना ही पैसा कमाना चाहता था। मैंने कभी स्टार बनने की ख्वाहिश नहीं रखी’। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ‘अगर उन्हें अपना पेशा चुनने का दूसरा मौका मिलता है तो वे कुछ भी नहीं बदलेंगे, क्योंकि वे हमेशा इस बात को लेकर निश्चित थे कि वे अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं फिर चाहे वो अभिनय हो या शादी’।

यह भी पढ़ें: Javed Jaffrey Birthday: जब अपने ही पिता जगदीप से नफरत करने लगे थे जावेद जाफरी, फिर ऐसे मिटी दूरियां

पत्नी Jennifer Kendall के बारे में कही थी यह बात 

इसके अलावा शशि कपूर (Shashi Kapoor Death Anniversary) ने अपने इंटरव्यू में अपनी पत्नी जेनिफर केंडल (Jennifer Kendall) के बारे में भी बात करते हुए कहा था कि, ‘जब मैंने जेनिफर को देखा तो मैं 18 साल का था और मैं तब भी उससे शादी करना चाहता था। मैंने छह साल की उम्र में शो बिजनेस में आने का मन बना लिया था। जब मैं 12 साल का था मैंने अपनी पहली 16 मिमी की फिल्म बनाई थी’।

एक्टर ने आगे बताया था कि ’70 के दशक में मैंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन संतुष्टि नहीं मिलती थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा कि उनको क्या करना चाहिए, जिस पर जेनिफर ने कहा कि उनको वही करना चाहिए जो वो करना चाहते हैं’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Dec 04, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें