---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो खास थे और हमारे दिलों में…’, शशि कपूर और इरफान खान की वो मुलाकात

बॉलीवुड के चार्मिंग डूड यानी शशि कपूर का आज भी तगड़ा फैनबेस है और लोग आज भी उन्हें पसंद और याद करते हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको इरफान खान और शशि कपूर के बारे में बता रहे हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 18, 2025 17:40
Shashi Kapoor, Irrfan Khan
Shashi Kapoor, Irrfan Khan

बॉलीवुड के चार्मिंग डूड यानी शशि कपूर का आज 18 मार्च को बर्थडे है। इस खास मौके पर हर किसी ने शशि कपूर को याद किया। भले ही शशि कपूर आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिर भी लोगों के दिलों में उनकी खास जगह है। एक समय ऐसा था जब इरफान खान भी शशि कपूर के बड़े फैन हुआ करते हैं। कई बार उन्होंने अपने और शशि कपूर से जुड़े किस्सों को भी शेयर किया है। आइए आज भी कुछ ऐसा ही खास जान लेते हैं…

शशि कपूर के बड़े फैन थे इरफान

दरअसल, इरफान खान, शशि कपूर के बड़े फैन थे। जब शशि कपूर का निधन हुआ था, तब भी इरफान खान बेहद दुखी हो गए थे। इरफान ने कई बार शशि कपूर के संग दिल छू लेने वाली बातें शेयर की, जिससे साफ पता लगता है कि वो सच में शशि कपूर को बहुत मानते थे। एक बार इरफान खान ने बताया था कि उन्होंने हमेशा अपनी स्क्रीन पर मौजूदगी, चार्म और आकर्षण से लोगों का दिल जीता।

---विज्ञापन---

मोरक्को फिल्म फेस्टिवल

उन्होंने एक निर्माता के तौर पर भी शानदार फिल्में बनाई है और पृथ्वी थिएटर के प्रति कपूर के समर्पण की भी उन्होंने खूब तारीफ की। इसके अलावा इरफान ने मोरक्को फिल्म फेस्टिवल की खास यादें भी शेयर की थी और बताया कि उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि अरे तुम, यहां आओ और उन्होंने मेरे बालों को सहलाया। उस दौरान उन्होंने कहा कि क्या तुम्हें याद है कि हमने साथ में ‘पायलट’ में काम किया था और ये सुनकर मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई क्योंकि मुझे याद नहीं आ रहा था।

Shashi Kapoor, Irrfan Khan

Shashi Kapoor, Irrfan Khan

फिल्म ‘पायलट’

इरफान ने आगे कहा कि मैं शशि जी की याददाश्त से बहुत प्रभावित था। वहीं, अगर फिल्म ‘पायलट’ की बात करें तो वो कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। इसके अलावा उन्होंने शशि कपूर संग अपनी एक ओर मुलाकात शेयर की। उन्होंने बताया कि सालों बाद मैं फिर से उनसे मिला था और उस वक्त उनके साथ उनका बेटा कुणाल भी था।

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति पुरस्कार समारोह

उन्होंने आगे बताया कि उस वक्त हम दोनों राष्ट्रपति पुरस्कार समारोह में जा रहे थे। मैं उनके पैरों के पास बैठा और उनके हाथ पकड़े। उन्होंने खाली आंखों से कुणाल को देखते हुए मेरा हाथ हिलाया और पूछने की कोशिश की कि मैं कौन हूं? यही जिंदगी है। इरफान ने अपनी श्रद्धांजलि यह कहकर पूरी की कि वो खास थे और हमारे दिलों में हमेशा खास रहेंगे।

यह भी पढ़ें- 28 साल बाद रि-रिलीज हो रही सनी देओल की एक्शन-ड्रामा फिल्म, ‘जाट’ से पहले फैंस को मिली बड़ी ट्रीट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 18, 2025 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें