---विज्ञापन---

Shark Tank India 4: 14 साल की बच्ची ने चंद सेकंड में की 66 लाख की डील, शार्क्स भी हैरान

Shark Tank India 4: 'शार्क टैंक इंडिया' के चौथे सीजन में हाल ही में एक 14 साल की बच्ची ने सभी शार्क्स को इंप्रेस कर दिया और 66 लाख की डील पक्की करके चली गई।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 12, 2025 08:22
Share :
Shark Tank India 4
Shark Tank India 4

Shark Tank India 4: ‘शार्क टैंक इंडिया’ के चौथे सीजन में एक के बाद एक फाउंडर्स अनोखे और बेहतरीन प्रोडक्ट्स लेकर आ रहे हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में गुजरात के वडोदरा के रहने वाले नैतिक चोटाई द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप ‘फंडूलैब्स’ चर्चा में आया। ये स्टार्टअप बच्चों के लिए सेफ और रचनात्मक खिलौने बनाने में माहिर है। इस बार शो में एक छोटी सी बच्ची ने न सिर्फ अपने आत्मविश्वास से सभी को चौंका दिया, बल्कि अपने डेमो से जजों के दिल भी जीत लिए।

बच्चों के लिए शानदार खिलौने

फंडूलैब्स का उद्देश्य बच्चों के लिए विज्ञान और रचनात्मकता को मजेदार बनाना है। नैतिक चोटाई का मानना है कि बच्चों को न सिर्फ खेलने के लिए खिलौने चाहिए, बल्कि ऐसे उपकरण जो उनकी सोच, रचनात्मकता और जिज्ञासा को बढ़ावा दें। फंडूलैब्स द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट्स, जैसे कि स्लाइम, स्क्विशी और स्नो-मेकिंग किट्स, खासतौर पर 3 से 14 साल तक के बच्चों के लिए बनाए गए हैं। इनमें कोई भी हानिकारक तत्व नहीं है और ये पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। नैतिक का मानना है कि इन खिलौनों के जरिए बच्चे अपनी रचनात्मकता को नए तरीके से उजागर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)

प्रियांशी ने दिया लाइव डेमो

शो के दौरान नैतिक की बेटी प्रियांशी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ एक लाइव डेमो पेश किया, जिसने शार्क्स के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया। प्रियांशी पिछले 5 सालों से अपने पापा के साथ इस बिजनेस में मदद कर रही हैं। वो नए प्रोडक्ट्स का टेस्ट करती हैं और अपने दोस्तों से उनका फीडबैक लेकर अपने पापा को देती हैं। इस बार प्रियांशी के डेमो ने सभी शार्क्स को इतना प्रभावित किया कि वो हैरान रह गए। अनुपम मित्तल ने तो नैतिक को ‘बिना दाढ़ी वाला असली सांता क्लॉज’ तक कह दिया।

बिजनेस की शुरुआत और सफलता

नैतिक ने करीब 30 लाख रुपये की पूंजी से अपना बिजनेस शुरू किया। उन्होंने पहले कैंडी और गैलेक्सी स्लाइम किट बनाई और फिर उन्हें छोटे रिटेलर्स के जरिए से इन्हें बेचना शुरू किया। इसके बाद जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ा, उन्होंने 14 और नए प्रोडक्ट बनाए, जो बहुत तेजी से बिकने लगे। अब उनकी कंपनी 25 डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए करीब 3000 रिटेल स्टोर्स में अपने प्रोडक्ट्स बेच रही है। उनकी कंपनी ने 2021-22 में 5 लाख रुपये की सेल की और 2023-24 में 1.5 करोड़ रुपये की सेल तक पहुंच गई।

66 लाख रुपये की फंडिंग

शार्क टैंक इंडिया के इस एपिसोड में नैतिक ने 60 लाख रुपये के निवेश की मांग की, इसके बदले में उन्होंने 4% इक्विटी देने का प्रस्ताव रखा। शार्क्स ने काफी मोलभाव के बाद 66 लाख रुपये की फंडिंग देने का प्रस्ताव रखा और बदले में 7% इक्विटी की मांग की। नैतिक का उद्देश्य 2030 तक अपनी कंपनी को 200 करोड़ रुपये के बिजनेस में बदलना है। उनका मानना है कि बच्चों को सीखने और नया खोजने की प्रेरणा देने में उनका बिजनेस अहम भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia की बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की वकालत, फैंस से की माफ करने की अपील

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 12, 2025 08:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें