मशहूर कोलंबियन सिंगर शकीरा की दुनियाभर में बड़ी फैन-फॉलोइंग है। शकीरा के कॉन्सर्ट में बड़ी तादाद में फैंस आते हैं। शकीरा का फैनबेस बेहद बड़ा है और दूर-दूर तक सिंगर की पॉपुलैरिटी है। इस बीच अब शकीरा इंटरनेट पर चर्चा में बनी हुई है। सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शकीरा स्टेज पर गिरती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
अचानक बिगड़ा शकीरा का बैलेंस
दरअसल, सोशल मीडिया पर शकीरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शकीरा स्टेज पर परफॉर्म कर रही है। स्टेज पर डांस करते हुए अचानक शकीरा का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो जोर से स्टेज पर गिर जाती हैं। हालांकि, इस दौरान शकीरा ने खुद को बेहद शानदार तरीके से संभाल लिया और अपने गिरने को ऐसे छुपाया जैसे कि वो उनके डांस का ही एक हिस्सा हो।
¡Tremendo susto! Shakira sufre aparatosa caída en pleno concierto 😱 pic.twitter.com/UpkmuxCHcS
— Adri Toval (@TovalAdriana) May 21, 2025
---विज्ञापन---
‘मेट गाला 2025’ में आईं नजर
शकीरा के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने खुद कए तुरंत संभाल लिया। वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया कि बड़ा हादसा, एक कॉन्सर्ट के दौरान शकीरा अचानक से गिर गई। गौरतलब है कि शकीरा हमेशा ही अपने कॉन्फिडेंस से लोगों का दिल जीत लेती है। वहीं, अगर सिंगर की बात करें तो हाल ही में शकीरा को ‘मेट गाला 2025’ में देखा गया था।
शकीरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं फोटोज
इस इवेंट में शकीरा ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। मेट गाला 2025 से शकीरा ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए शकीरा ने इसके कैप्शन में लिखा था कि इस हफ्ते मेट गाला, अगले हफ्ते मेट लाइफ, मुझे न्यूयॉर्क में वापस आकर बहुत अच्छा लगा। सिंगर के इस पोस्ट को अभी भी उनके इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Misha Agrawal के निधन के दर्द से नहीं निकल पा रहा परिवार, 1 महीने बाद कही ये बात