---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shahrukh Khan को मिली नेशनल अवॉर्ड की आधी प्राइज मनी, Vikrant Massy बनें वजह

71st. National Film Awards: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 23, 2025 21:31
Shahrukh Khan, Vikrant Massy
Shahrukh Khan और Vikrant Massy. image credit- social media

71st. National Film Awards: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को उनके करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. किंग खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. जब किसी को नेशनल अवॉर्ड मिलता है, तो एक मेडल, एक सर्टिफिकेट और 2 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलती है. हालांकि, शाहरुख खान के साथ ऐसा नहीं हुआ और उन्हें सिर्फ आधी प्राइज मनी मिली है. अब सवाल ये है कि आखिर शाहरुख खान को आधी प्राइज मनी क्यों मिली?

शाहरुख खान को क्यों मिली आधी प्राइज मनी?

दरअसल, शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. किंग खान के अलावा विक्रांत मैसी को भी फिल्म ’12वीं फेल’ बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है. दोनों स्टार्स नेशनल अवॉर्ड को शेयर कर रहे हैं. ऐसे में शाहरुख खान और विक्रांत मैसी दोनों को आधी-आधी प्राइज मनी मिली है. एक-एक लाख रुपये दोनों स्टार्स को मिले हैं.

---विज्ञापन---

क्यों मिली आधी-आधी प्राइज मनी?

नेशनल अवॉर्ड्स के नियमों में साफ लिखा गया है कि अगर कोई दो एक्टर्स एक साथ किसी अवॉर्ड को शेयर कर रहे हैं, तो उस अवॉर्ड की प्राइज मनी को दोनों में बांटा जाएगा. हालांकि, इस दौरान उस अवॉर्ड के मेडल और सर्टिफिकेट अलग-अलग दिए जाएंगे. यही वजह है कि शाहरुख खान और विक्रांत मैसी दोनों में इस प्राइज मनी को शेयर किया गया है.

---विज्ञापन---

फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’

ना सिर्फ शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बल्कि इन दोनों स्टार्स के अलावा भी कई सितारों को नेशनल अवॉर्ड मिला है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को भी उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है. अभिनेत्री को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा एकता कपूर की फिल्म ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अभिनेता मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

क्यों दिया जाता है नेशनल अवॉर्ड?

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की बात करें तो ये सम्मान किसी एक फिल्म या किरदार के लिए नहीं मिलता बल्कि पूरे करियर और सिनेमा के प्रति समर्पण को देखकर दिया जाता है. सिनेप्रेमियों के लिए ये सम्मान बहुत मायने रखता है और ये देश के सबसे बड़े सम्मान में आता है. इसे पाने की चाहत हर कलाकार को होती है.

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को मिला पहला National Award, कई बार हो चुके हैं सम्मानित

First published on: Sep 23, 2025 09:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.