---विज्ञापन---

Shahrukh के Birthday पर ‘मन्नत’ के बाहर दिवाली का माहौल, आधी रात में गूंजा We Love You SRK

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर फैंस का तांता लग गया और लोगों ने जोर-शोर से जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर का वीडियो ट्रेंड कर रहा है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 2, 2023 08:58
Share :
shahrukh khan birhday
image credit: ani

Shahrukh Khan Birthday: दर्शकों के दिलों में हमेशा जवान रहने वाले शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। किंग के 58वें जन्मदिन (Shahrukh Khan Birthday) के खास मौके पर फैंस बहुत खुश हैं और धूमधाम से इस खास मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर पिछले दो दिन से ही सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल चल रहा है। वहीं बीती रात तो शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर फैंस का तांता लग गया और लोगों ने जोर-शोर से जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर का वीडियो ट्रेंड कर रहा है। इस दौरान फैंस पटाखे फोड़ते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: SRK की ये फिल्में उन्हें बनाती हैं बॉलीवुड का असली किंग, लिस्ट देख आपको भी होगा यकीन

 

---विज्ञापन---

शाहरुख ने कहा थैंक यू

फैंस के बीच शाहरुख के जन्मदिन की दीवानगी अलग से देखने को मिल रही है। शाहरुख ने भी ट्वीट करके फैंस को इसके लिए शुक्रिया कहा है। शाहरुख खान ने 2 नवंबर की देर रात 3 बजकर 18 मिनट पर सोशल मीडिया पर ट्विट किया और बर्थडे विश के लिए थैंक्यू कहा।

सपनों में जीता हूं

शाहरुख खान ने साथ ही लिखा- ‘विश्वास नहीं होता आप इतने सारे लोग आए और मुझे देर रात विश किया। मैं सिर्फ एक एक्टर हूं, मुझे इससे ज्यादा कुछ भी और खुशी नहीं मिलती कि मैं आपको थोड़ा बहुत एंटरटेन कर पाता हूं। मैं आपके प्यार के सपनों में जीता हूं। मुझे आपका एंटरटेनमेंट करने देने के लिए थैंक्यू, आप सभी को सुबह मिलता हूं…ऑनस्क्रीन भी, ऑफस्क्रीन भी।’

रिलीज हो सकता है टीजर

शाहरुख खान यह ट्वीट पढ़ने के बाद इस बात के आसार तेज हो गए हैं कि आज डंकी का टीजर रिलीज होने वाला है। हालांकि डंकी के मेकर्स या शाहरुख खान की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन डंकी के टीजर रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कयास लगाए जा रहे हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 02, 2023 08:58 AM
संबंधित खबरें