---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan Birthday: SRK की ये फिल्में उन्हें बनाती हैं बॉलीवुड का असली किंग, लिस्ट देख आपको भी होगा यकीन

Shah Rukh Khan Best Movies: शाहरुख खान को किंग खान क्यों कहा जाता है इसका जवाब तो खुद उनकी फिल्में देती हैं। एक्टर ने अब तक कई ऐसी फिल्में दी हैं जिसने उन्हें किंग खान के तख़्त पर बिठा दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Nov 2, 2023 07:00
Share :
Shah Rukh Khan Best Movies
Image Credit: Google

Shah Rukh Khan Best Movies: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। आज के दिन वो 58 साल के हो गए हैं। लेकिन अभी भी एक्टर का जलवा बरकरार है और वो लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख खान को यूं ही किंग खान नहीं कहते। एक्टर ने अपने दम और मेहनत के बल पर ये टाइटल कमाया है। इस बात का सबूत है उनकी वो फिल्में जिसकी बदलौत आज वो बॉलीवुड के किंग खान कहलाते हैं। तो चलिए बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं उनकी इन सुपरहिट फिल्मों के बारे में।

यह भी पढ़ें: लुंगी पहन कमरे में Tisca Chopra का इंतजार कर था डायरेक्टर, एक्ट्रेस ने चालाकी से यूं संभाली सिचुएशन

---विज्ञापन---

बादशाह ( Baadshah )

साल 1999 में आई SRK की ये कॉमेडी एक्शन फिल्म आज भी लोगों को देखने में मज़ा आता है। इस फिल्म की स्टोरी से लेकर इसमें दिए कॉमेडी के पंच तक सब कुछ शानदार है। ये फिल्म जैसे ही रिलीज़ हुई फैंस ने एक्टर को असल जिंदगी में भी बादशाह मान लिया और ऐसे शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह बन गए।

कल हो न हो (Kal Ho Naa Ho)

साल 2003 में रिलीज़ हुई करण जौहर की इस फिल्म ने फैंस को हिलाकर रख दिया था। इसमें शाहरुख का किरदार दर्शकों के दिलों में इस कदर बस गया था कि जब वो कहानी के अंत में मरें तो सभी ऑडियंस भी रो पड़ी थी। हैप्पी एंडिंग न होने के बावजूद भी ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई।

---विज्ञापन---

वीर-ज़ारा (Veer Zaara)

इस फिल्म में उनकी और प्रीती ज़िंटा की केमिस्ट्री शानदार थी। इस लव स्टोरी जैसा शायद ही अबतक कुछ बॉलीवुड में देखने को मिला होगा। फिल्म की स्ट्रांग कहानी के साथ इसका म्यूजिक और फिल्म में दिखाया शाहरुख और प्रीति का रोमांस सभी के दिल में उतर गया था। जिस तरह 2 प्यार करने वाले एक -दूसरे से बिछड़ कर तड़प रहे थे ये देखकर हर कोई इमोशनल हो गया।

माइ नेम इज़ ख़ान (My Name Is Khan)

शाहरुख और काजोल कि जोड़ी एवरग्रीन है। जब भी ये दोनों पर्दे पर साथ नज़र आते हैं तो फिल्म खुद ही सुपरहिट हो जाती है। इस फिल्म के साथ दोनों ने लम्बे समय बाद स्क्रीन पर साथ काम किया था। ऐसे में ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और शाहरुख खान का डायलॉग ‘my name is Khan but i am not a terrorist’ खूब मशहूर हो गया था। इसमें एक्टर आम लोगों से अलग होने की एक्टिंग कर स्क्रीन पर जादू चलाने में कामयाब रहे।

कभी खुशी कभी गम  (Kabhi Khushi Kabhie Gham)

ये फिल्म उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मो में से एक है। एक आदर्श बेटा, एक लविंग हस्बैंड और बेहद प्यारा भाई बनकर एक्टर ने जो इमेज बनाई थी वो आज भी कायम है। साथ ही फिल्म में उनका स्वैग और उनका रोमांस लोग भूल नहीं पाए हैं। ये फिल्म उनके करियर को ऊंचाइयों पर लेकर गई है।

डर (Darr)

डर में शाहरुख खान अपना डार्क साइड दिखाते नज़र आए थे। उनको नेगेटिव किरदार में देखना काफी दिलचस्प था। उनका किरदार भली ही नेगेटिव था लेकिन इसका असर उनके करियर पर काफी पॉज़िटिव रहा।

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)

शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। आज भी आपको इस फिल्म के फैन मिल जाएंगे। साल 1995 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अपना जलवा दिखाया ही। साथ ही फैंस के दिलों पर भी कब्ज़ा कर लिया। इस फिल्म से शाहरुख खान को बॉलीवुड के रोमांस किंग और किंग खान बना दिया।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 02, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें