‘ससुराल सिमर का’ फेम टीवी एक्ट्रेस क्रिस्न बैरेटो उस वक्त काफी चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन पर प्रतिक्रिया दी थी। पांच साल पहले उन्होंने सुशांत के लिए अपनी आवाज उठाई थी जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद क्रिस्न बैरेटो का कहना है। हालिया पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया है क्योंकि उस वक्त उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की थी। एक्टर के लिए उनकी हमदर्दी को फेम पाने का एक तरीका बताया गया था।
पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने किया खुलासा
शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में पहुंची एक्ट्रेस क्रिस्न बैरेटो ने बताया, ‘इंडिया में अगर आप एक्टर हैं, तो आप शोक नहीं मना सकते हैं। अगर आपके किसी दोस्त का निधन हो जाता है तो लोगों को लगता है कि आप सिर्फ अटेंशन लेने के लिए ऐसा पोस्ट शेयर कर रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि आप कैमरे के सामने हैं। उन्हें लगता है कि आप परफॉर्म कर रहे हैं। इसमें सच्ची फीलिंग के लिए कोई जगह नहीं है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए क्रिस्न बैरेटो ने कहा, ‘इस हाई प्रोफाइल केस के बारे में कोई भी बात नहीं कर रहा था। इसका एक कारण था। इसमें जोखिम भी है। मैंने अपना करियर और अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल दिया था। केस के बारे में बोलने पर मेरे पेरेंट्स भी नाराज थे। कोई भी इतना पागल नहीं है कि अटेंशन पाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल देगा।’
यह भी पढ़ें: लाफ्टर शेफ्स’ में होगी जन्नत-फैसु की एंट्री! क्या ब्रेकअप रूमर्स के बीच दिखेंगे साथ?
बोलीं- मैंने बहुत कुछ खोया
क्रिस्न बैरेटो ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि लोगों को पता नहीं चल पाता है, जब आप इस तरह का स्टैंड लेते हैं। उस वक्त आपके लिए कितने दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। मुझे काम देने से मना कर दिया गया। मैंने बहुत कुछ खोया और कुछ भी नहीं पाया है।’ क्रिस्न ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्होंने जो किया अपनी दोस्ती को याद करते हुए किया। फेम हासिल करने के लिए नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे इस बात की फिक्र नहीं कि मैं क्या खो रही हूं। यहां तक कि मेरे दोस्तों ने भी मुझे इस पर बोलने से रोका था। वह मुझे फोन करते हुए कहते थे, ‘मत बात करो’ लेकिन मैं चुप नहीं रह सकती थी।’