---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर अभिनेता के सिर से उठा पिता का साया, सिनेमा जगत में छाई शोक की लहर

Nagardasbhai Majethia Passed Away: कल्ट और क्लासिक शो साराभाई वर्सेज साराभाई के मेकर जेडी मजेठिया के पिता नागरदासभाई मजेठिया का निधन हो गया है।

Author Published By : Nidhi Pal Updated: Feb 18, 2024 16:20
Nagardasbhai Majethia
image credit: news 24

Nagardasbhai Majethia Passed Away: साराभाई वर्सेज साराभाई एक कल्ट क्लासिक टीवी शो था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस शो का हर किरदार अपने आप में खास था। इस शो के मशहूर अभिनेता जेडी मजेठिया के लिए आज का दिन काफी भारी है और वह कठिन वक्त से गुजर रहे हैं। उनके पिता श्री नागरदासभाई मजेठिया का आज सुबह निधन हो गया है। अभिनेता के सिर से पिता का साया उठ गया है। साल का अंत होने से पहले सिनेमा की दुनिया से फिर एक और दुखभरी खबर सामने आई है।

शाम को होगा अंतिम संस्कार

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के अनुसार श्री नागरदासभाई मजेठिया का अंतिम संस्कार आज शाम (25 दिसंबर) 4.30 बजे दहानुकर वाडी श्मशान में किया जाएगा। जेडी मजेठिया ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरे सबसे प्यारे आदमी को अत्यधिक शांति मिले और वह हमेशा ऐसे ही रहे।’

Nagardasbhai Majethia

---विज्ञापन---

image credit: social media

जेडी मजेठिया ने शेयर की फोटो

इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, ‘मेरे सबसे प्रिय व्यक्ति, मेरे पिता नागरदास मजीठिया हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए हैं।’ जेडी मजेठिया गुजराती और हिंदी नाटकों, नाटकों, धारावाहिकों और फिल्मों में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं, उन्होंने एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

इन टीवी शो से मशहूर हैं जेडी मजेठिया

एक्टर और फिल्म मेकर जेडी मजेठिया गुजराती इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल्स और फिल्मों में अपने काम के लिए भी अच्छी पहचान बनाई है। वह सफल शो मेकर में से एक हैं, जिन्होंने कुछ क्लासिक टेलीविजन शो जैसे साराभाई वर्सेज साराभाई और खिचड़ी दिए हैं। एक एक्टर के रूप में, जेडी मजेठिया ‘करिश्मा का करिश्मा’, ‘बा, बहू और बेबी’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं।

First published on: Dec 25, 2023 03:38 PM

संबंधित खबरें