---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सारा खान ने रामायण के ‘लक्ष्मण’ के बेटे संग लिए 7 फेरे, 2 महीने पहले कृष पाठक से की थी कोर्ट मैरिज

Sara Khan Wedding: टीवी सीरियल 'बिदाई' फेम एक्ट्रेस सारा खान शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने 'महाभारत' के लक्ष्मण के बेटे संग हिंदू रीति रिवाज से 7 फेरे लिए हैं. सोशल मीडिया पर सारा की शादी की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 6, 2025 08:51
sara khan wedding
सारा खान ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

Sara Khan Wedding: टीवी के मशहूर सीरियल ‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस सारा खान अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सारा ने ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी के बेटे के साथ शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर कृष पाठक के साथ सारा खान की शादी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. सारा ने लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं कृष के साथ सारा की फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. सारा खान ने मुस्लिम होने के बावजूद भी हिंदू रीति रिवाजों से शादी की है, जिसके बाद उनकी शादी लाइमलाइट में छा गई है.

2 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज

सारा खान ने कृष पाठक से 2 महीने पहले अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी. अब कोर्ट मैरिज करने के बाद कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर 7 फेरे लिए. सारा और कृष की शादी में उनके परिवार के लोग और उनके करीबी ही मौजूद रहे. एक-दूसरे के साथ कृष और सारा काफी प्यारे लग रहे हैं. शादी के दौरान सारा ने लाल कलर का ब्राइडल लहंगा पहना और वो इस शादी के जोड़े में बला की खूबसूरत दिखाई दीं. वहीं कृष ने मरून कलर की शेरवानी पहनते हुए रॉयल लुक लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘किसी का अप्रूवल नहीं चाहिए…’, कृष पाठक से शादी पर सना खान ने की ट्रोल्स की बोलती बंद, पहले फेरे फिर होगा निकाह

शादी के बाद रिसेप्शन

शादी के बाद सारा और कृष ने अपने करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी भी रखी. इस दौरान कपल मीडिया को पोज भी देते नजर आए. सोशल मीडिया पर सारा और कृष की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. सारा ने पैप्स के सामने पोज देते हुए अपनी हाथों की मेहंदी भी दिखाई और इस दौरान सारा के साइड में खड़े कृष उन्हें प्यार भरी नजरों से ताकते रहे. सारा और कृष की जोड़ी काफी क्यूट लग रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बिदाई’ फेम Sara Khan दोबारा बनीं दुल्हन, ‘रामायण’ के लक्ष्मण के बेटे संग रचाई शादी

सारा की दूसरी शादी

बता दें सारा और कृष ने डेटिंग के 1 साल बाद एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया और दोनों ने अक्टूबर में कोर्ट मैरिज भी कर ली थी. इसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर कपल वीडियोज भी बनाते नजर आए. वहीं बता दें सारा खान की ये दूसरी शादी है, कृष से पहले सारा ने अली मर्चेंट से शादी की थी. अली और सारा की शादी साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ में हुई थी. हालांकि कपल ने 2 महीने बाद ही तलाक ले लिया था.

First published on: Dec 06, 2025 08:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.